रक्सौल : लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के चौथे व अंतिम दिन छठ व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ दिया. इसके साथ ही चार दिनों से चले आ रहे छठ महापर्व का समापन हो गया. छठ को लेकर सुबह के तीन बजे से ही छठ घाटों पर व्रतियाें के आने का क्रम शुरू हो गया था.
Advertisement
उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ छठ का समापन
रक्सौल : लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के चौथे व अंतिम दिन छठ व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ दिया. इसके साथ ही चार दिनों से चले आ रहे छठ महापर्व का समापन हो गया. छठ को लेकर सुबह के तीन बजे से ही छठ घाटों पर व्रतियाें के आने का क्रम शुरू हो […]
इसके बाद सुबह सूर्य उदय होने के साथ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अपना अर्घ दिया. छठ को लेकर शहर के सूर्य मंदिर छठ घाट, कोइरीया टोला छठ घाट, पुलवा घाट, भकुआ ब्रह्म स्थान घाट सहित अन्य जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया गया था. छठ घाट समाप्ति के बाद घाट पर सुहागिन महिलाओं के द्वारा एक दूसरे को पिला सिंदूर लगाकर सबके सौभाग्य की कामना की गयी. छठ के समापन के बाद व्रतियों ने तीन दिनों का उपवास समाप्त करते हुए पारन किया.
आदापुर : भगवान भास्कर की अराधना का महापर्व सूर्य पष्ठी छठ व्रत को लेकर बुधवार को व्रतियों के द्वारा उदयीमान सूर्य को अर्घ दिया गया. इसके साथ ही चार दिनों से चले आ रहे छठ महापर्व का समापन हो गया और व्रतियों ने तीन दिनों के उपवास के बाद अन्न, जल ग्रहण किया. इस दौरान प्रखंड स्थित ऐतिहासिक आदापुर पोखरा, श्यामापुर, मुर्तिया, श्यामपुर बाजार सहित अन्य जगहों पर छठ व्रतियों ने छठी मइयां को अर्घ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement