पहाड़पुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में 500 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की जा चुकी है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण कराया जायेगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी की जा रही है. इसके लिए 1000 लोगों की सूची तैयार कर ली गयी है,
जिसमें 500 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई करते हुए और शेष 500 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वहीं, दूसरी तरफ धारा 110 की कार्रवाई के लिए थाना क्षेत्र के आपराधिक छवि के व्यक्तियों को चिह्नित किया जा रहा है.