अग्निपीडि़तों की मदद में आगे आये जनप्रतिनिधि
Advertisement
अग्निकांड. ग्रामीणों ने की दमकल की व्यवस्था कराने की मांग
अग्निपीडि़तों की मदद में आगे आये जनप्रतिनिधि बगहा/चौतरवा : शनिवार को बगहा एक प्रखंड के इंगलिशिया पंचायत के तरकुलवा गांव में लगी भीषण आग से जहां लगभग 325 घर जल कर राख हो गया. आगजनी के दूसरे दिन पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया रहा. पीडि़तों के सगे- संबंधी भी सुन कर अपने संबंधियों के […]
बगहा/चौतरवा : शनिवार को बगहा एक प्रखंड के इंगलिशिया पंचायत के तरकुलवा गांव में लगी भीषण आग से जहां लगभग 325 घर जल कर राख हो गया. आगजनी के दूसरे दिन पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया रहा. पीडि़तों के सगे- संबंधी भी सुन कर अपने संबंधियों के यहां पहुंच कर सांत्वना एवं सहायता में लगे हुए है.
इधर, प्रशासन की ओर से रविवार की सुबह डीसीएलआर जयचंद यादव एवं सीओ राजकिशोर साह आगजनी स्थल पर कैंप किये है. सीओ ने बताया कि अग्निपीडि़तों की सूची तैयार की जा रही है. लगभग 327 परिवारों के बीच पॉलीथीन सीट का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अग्निपीडि़त परिवारों की संख्या कम होगी.
क्योंकि बहुत से परिवारों के दो- दो नाम शामिल हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि देवकी पासवान के घर से शुरू हुई आग पछिया हवा के झकोरे से इस तरह पसरी की देखते हीं देखते पूरा गांव आग की चपेट में आ गया. ग्रामीण आग की तेज लपट की वजह से किसी तरह अपने बाल बच्चों को घर से निकाल भागने में सफल हुए. इस दौरान घर में रखी हुई नगद, जेवरात, अनाज, वस्त्र कुछ भी नहीं बच सका. रविवार की सुबह स्थिति ऐसी थी कि पीने का पानी की भी किल्लत हो रही थी. इस दौरान कई समाजसेवियों ने निजी मिस्त्री को भेज पीडि़तों के चापाकलों की मरम्मती भी करानी शुरू कर दी. दूसरे दिन भी घटनास्थल पर कई स्थानों पर आग सुलग रही थी.
जिसको प्रशासन द्वारा छोटे दमकल से बुझाने का कार्य किया जा रहा था. सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार मिश्रा एवं पंचायत सचिव कृष्णा सिंह की देखरेख में सूची तैयार की जा रही है. शीघ्र ही सभी परिवारों को तीन- तीन हजार रुपया वितरण किया जायेगा. एवं राशन के लिए अलग से तीन- तीन हजार रुपया दिया जायेगा. अग्निपीडि़तों एवं उपस्थित समाजसेवियों ने डीसीएलआर से मांग किया कि बगहा से दमकल पहुंचने में काफी समय लग रहा है. इसको देखते हुए चौतरवा थाना में अग्निशामक दस्ता को उपलब्ध कराने की मांग की.
अिग्नपीिड़तों की सेवा में जुटे प्रत्याशी : तरकुलवा गांव में चुनावी धुन समाप्त हो गया है, परंतु इस दौरान प्रत्याशी अपना बनाने को ले अग्निपीडि़तों के बीच सेवा में जुटे हुए है. कोई चापाकल की मरम्मत अपने सहयोगियों से करवा रहा है तो कोई बिस्कुट का पॉकेट तो कोई भंडारा की व्यवस्था में जुटा गया है. लिहाजा समाज सेवा के नाम पर प्रत्याशी भी पीडि़तों का दुख दर्द में शरीक हो रहे है.
मदद के लिए इकट्ठा किया चंदा : बगहा. कैलाश नगर के अग्नि पीडि़तों के सहयोग के लिए स्थानीय युवा वर्ग भी बढ़- चढ़ कर आगे आ रहे है. गांव के नव युवकों ने चंदा इकट्ठा कर अग्निपीडि़त परिवार की मदद कर रहे है. नव युवकों ने रविवार को चंदा इकट्ठा कर अग्निपीडि़तों के बीच सूखा सामग्री का वितरण किया. मौके पर रंजीत कुमार, राजू कुमार, सुदामा, धनंजय, अजय आदि युवक उपस्थित थे.
सौरहा के निवर्तमान मुखिया पर होगी प्राथमिकी : सौरहा पंचायत के निवर्तमान मुखिया अशोक प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गयी है. बीडीओ ने बताया कि मुखिया द्वारा शनिवार को बिना आदेश के हीं आम सभा की गयी थी. सौरहा पंचायत में शौचालय निर्माण के लिए एपीएल परिवार की संख्या 356 व बीपीएल परिवार की संख्या 764 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement