बेतिया : परिवहन विभाग ने बेतिया-अरेराज मुख्य सड़क जगदीशपुर के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान ऑन-द-स्पॉट एक लाख 25 हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूल की गयी.
Advertisement
परिवहन विभाग ने वसूला 1.25 लाख रुपये जुर्माना
बेतिया : परिवहन विभाग ने बेतिया-अरेराज मुख्य सड़क जगदीशपुर के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान ऑन-द-स्पॉट एक लाख 25 हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूल की गयी. इसकी जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी नवरोज भगत ने दी. उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान सात से ज्यादा ट्रक को पकड़ा गया. […]
इसकी जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी नवरोज भगत ने दी. उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान सात से ज्यादा ट्रक को पकड़ा गया. पकड़े गये ट्रकों पर मानक से ज्यादा लोडिंग किया गया था. ट्रक पर ओवर लोड माल होने के कारण रोका गया.
ट्रक संचालक ने ऑन-द-स्पॉट जुर्माना की राशि चुका कर अपने वाहन को ले गये. डीटीओ ने बताया कि जिले में किसी भी हालत में ओवर लोड वाहनों को नहीं चलने दिया जायेगा. अगर वाहन संचालक ऐसा करते हैं,तो उनके खिलाफ परिवहन अधिनियम के तहत वाहन जब्त कर कार्रवाई की जायेगी.
डीइओ ने मैट्रिक मूल्यांकन केंद्र का किया निरीक्षण: बेतिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह ने शनिवार को विपिन हाई स्कूल में चल रहे मैट्रिक परीक्षा मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीईओ ने मूल्यांकन केंद्र पर बैग लेकर आने वाले कुछ परीक्षकों को बैग लेकर नहीं आने की सख्त हिदायत भी दी. साथ ही उन्होंने केंद्र का निरीक्षण कर मूल्यांकन कार्य का जायजा लिया. डीईओ ने केंद्र निदेशक विपिन त्रिपाठी को स्वच्छ व पारदर्शी मूल्यांकन को लेकर निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement