18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी में सूख रही गन्ने की फसल

रामनगर : इधर दो- चार दिनों से भीषण गर्मी की दस्तक देने के साथ हीं गन्ना किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे बढ़नी शुरू हो गई है़ वही बीते कई माह से बारिश नहीं होने से गन्ना किसानों के बीच पटवन की समस्या अलग है़ किसानों को इस माह में वर्षा होने की उम्मीद […]

रामनगर : इधर दो- चार दिनों से भीषण गर्मी की दस्तक देने के साथ हीं गन्ना किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे बढ़नी शुरू हो गई है़ वही बीते कई माह से बारिश नहीं होने से गन्ना किसानों के बीच पटवन की समस्या अलग है़ किसानों को इस माह में वर्षा होने की उम्मीद थी लेकिन भगवान ने किसानों की इस सोच पर एकबार फिर से पानी फिर दिया़

दो चार दिनों से अचानक बढ़ी गर्मी और लू के थपेड़ों के कारण गन्ना की फसलों पर व्यापक रूप से असर पड़ना शुरू हो गया है़ जबकि मूंग जैसे हरि फसलों की बोआई को लेकर भी किसान किसान चिंता में फंसे हुए है़ इस फसल की बोआई के लिए खेतों में नमी की जरूरत पड़ती है़
लेकिन खेत में नमी नही होने के कारण मूगॅ की बुआई करनेवाले किसान उहापोह की स्थिति में है़ अगर अब भी बारिश नहीं हुई तो इस फसल की बोआई समय पर नही हो पायेगी़
डीजल पर सब्सिडी की मांग : वर्षा का अभाव झेल रहे गन्ना किसानों ने राज्य सरकार से डीजल पर सब्सिडी देने की मांग शुरू कर दी है़
वही त्रिवेणी एवं दोन नहर से पटवन करनेवाले किसानों को अब भी नहर में पानी नही आने से पटवन की चिंता सताने लगी है़ अचानक बढ़ी गर्मी से सूख रहे गन्ना को किसी तरह से बचाने के लिए किसान पंप सेट जैसे उपकरणों का सहारा लेना शुरू कर दिये है़ं इस कारण गन्ना में इस बार लागत खर्च बढ़ने की संभावना भी अधिक बढ़ती दिखाई दे रही है़
किसान शंभु गिरि, इम्तेयाज खां, अविनाश गिरि, हरेंद्र द्विवेदी आदि ने कहा कि अगर किसानों को डीजल पर सब्सिडी देने की योजना सरकार के पास है तो इसे जल्द से जल्द लागू कर देना चाहिए़ क्योंकि अभी पटवन की समस्या से किसानों को जूझना शुरू हो गया है़ तत्काल इस योजना का लाभ शुरू हो जाने से किसानों को काफी राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें