13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्ट्रेट के भ्रष्टाचार में आयी कमी, कार्य संस्कृति में वृद्धि

बेतिया कलेक्ट्रेट में भ्रष्टाचार था, इसे डीएम लोकेश ने भी माना है. आयुक्त की मौजूदगी में हुई बैठक में डीएम ने बताया है कि कलेक्ट्रेट में सीसीटीवी लगने से भ्रष्टाचार में कमी आयी है. अफसरों व कर्मियों की कार्यसंस्कृति में वृद्धि आयी है. बेतिया : आयुक्त अतुल प्रसाद ने तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के […]

बेतिया कलेक्ट्रेट में भ्रष्टाचार था, इसे डीएम लोकेश ने भी माना है. आयुक्त की मौजूदगी में हुई बैठक में डीएम ने बताया है कि कलेक्ट्रेट में सीसीटीवी लगने से भ्रष्टाचार में कमी आयी है. अफसरों व कर्मियों की कार्यसंस्कृति में वृद्धि आयी है.

बेतिया : आयुक्त अतुल प्रसाद ने तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में की. जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिले में भूमि दस्तावेजों को उच्च प्राथमिकता देकर कम्प्यूटरीकृत करायी जाय.
वर्तमान में जो भी दस्तावेज उपलब्ध है उसे सुरक्षित कर लिया जाना जरूरी है. आयुक्त श्री प्रसाद ने कहा कि सैरातों एवं तालाबों की सफाई के साथ-साथ इसके बैंक पर किनारे-किनारे फलदार पौधों का रोपण करायी जाय. आरटीपीएस काउंटर को और इफेक्टिव बनाये. जनता दरबार में ऐसी व्यवस्था विकसित करें,
ताकि समय पर शिकायतों का निपटारा हो सके. इसके पूर्व आयुक्त ने सभी डीएम से मोस्ट इनोभेटिव कार्य की प्रगति के बारे में पूछा. इसपर बेतिया डीएम लोकेश ने बताया कि शहर में एक इनडोर स्टेडियम का जीणार्ेद्वार कर उसमें आधुनिक सुविधाएं विकसित कर दी गयी है. समाहरणालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इससे कर्यालय में कार्य संस्कृति में वृद्धि एवं भ्रष्टाचार में कमी आई है.
मौजूद रहे इन जिलों के डीएम
पश्चिम चम्पारण के जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, वैशाली की रचना पाटिल, पूर्वी चम्पारण के अनुपम कुमार, सीतामढ़ी के राजीव रोशन, शिवहर के राज कुमार के नाम शामिल है.
15 तक संपर्क पथ से जोड़े
आयुक्त्त ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में महादलित बस्तियों को संपर्क पथ से जोड़ने की कार्रवाई करने को कहा. पश्चिम चंपारण के डीएम द्वारा बताया गया कि पंचायत चुनाव जारी रहने के चलते पंचायतों में अभी नये कार्य नहीं कराये जा सकते हैं. इस पर आयुक्त्त ने 30 जून तक संपर्क पथ के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लेने एवं 15 अगस्त तक संपर्क पथ का निर्माण पूरा कर लेने को कहा.
आयुक्त संग हुई बैठक में िमले कई िनर्देश
जिलाधिकारियों को निर्देश देते आयुक्त अतुल प्रसाद
मिले निर्देश
राजस्व आंकडों को उच्च प्राथमिकता देकर कम्प्यूटरीकृत की जाय
आरटीपीएस काउंटर को प्रभावशाली बनाई जाय
जनता की शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाये
महादलित बस्ती को संपर्क पथ से जोड़े
सैरातों की डाक में शामिल करे पौधरोपण
बैंकों के किनारे लगाये जाये पौधे
बोले जिलों के डीएम……..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें