19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताड़ी ब्रिकी की रोक पर पासी समाज का विरोध

बेतिया : अखिल भारतीय पासवान समाज की बैठक सोमवार को नगर के पिउनीबाग शिव मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष डा डीपी चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पासी जाति के लोग हजारों वर्ष से ताड़ी का रोजगार करते आ रहे है. रोजगार कर अपने परिवार के भरण-पोषण करते […]

बेतिया : अखिल भारतीय पासवान समाज की बैठक सोमवार को नगर के पिउनीबाग शिव मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष डा डीपी चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पासी जाति के लोग हजारों वर्ष से ताड़ी का रोजगार करते आ रहे है. रोजगार कर अपने परिवार के भरण-पोषण करते थे.

आज बिहार सरकार द्वारा शराब बंदी के साथ-साथ ही ताड़ी पर भी रोक लगा दी गयी है. जिससे ताड़ी का रोजगार कर रहे पासी जाति के लोग बेरोजगार हो गये है. ताड़ी बिक्री को बंद करवाना पासी जाति के साथ-साथ महात्मा गांधी का भी अपमान है. प्रदेश में 50 लाख से अधिक ताड़ी का कारोबार पासी जाती के लोग कर रोजी-रोटी करते हैं.
बैठक में पासी समाज की ओर से तीन सूत्री मांगों बिहार सरकार के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया. मांगों में मछुआ कल्याण सोसाइटी की तरह पासी कल्याण सोसाइटी बनाने, ताड़ी छोड़ने व बेचने का अधिकार पासी जाति को ही दिये जाने व सैकड़ों फीट ताड़-खजूर पर चढ़ने वाले मजदूरों के मरणोपरांत आश्रितों को पांच लाख रुपया का मुआवजा राशि दिया जाय साथ ही ताड़ी बेचने का लाइसेंस पासी जाति के लोगों को मिले.
इन सभी मांगों को लेकर जिला स्तरीय पासी समाज की बैठक करने का निर्णय लिया गया. मौके पर दिनेश चौधरी, विनोद चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, हीरा चौधरी, राजकिशोर चौधरी, मोहन चौधरी, सुरेश चौधरी, मुन्ना चौधरी, नागेंद्र चौधरी, सरबजीत चौधरी आदि मौजूद रहे.
शराबबंदी व नशामुक्ति केंद्र खुले जाने पर बधाई
बेतिया. नगर के महाराजा पुस्तकालय के प्रांगण में मार्केट कमेटी की बैठक सोमवार को अध्यक्ष विरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने सोआबाबू चौक से लेकर शहीद चौक और सोआबाबू चौक से संतकबीर चौक तक के सभी दुकानदारों से कहा कि झाेपड़ी लगाकर दुकान का संचालन नहीं करें. दुकान के आगे भी अतिक्रमण से बचाया जाये. नाले की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये.
ताकि फुटपाथ पर दुकान कर रहे दुकानदारों को किसी तरह की संक्रमण बीमारी नहीं हो और सड़क अतिक्रमण मुक्त रहे. संघ ने टीवीसी गठन के लिए नगर संघ सचिव को ज्ञापन सौंपा. वहीं संघ द्वारा शराबबंदी व नशामुक्ति खुले जाने पर बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन को बधाई दिया गया. बैठक पृथ्वीचंद्र जायसवाल, नीरज कुमार गुप्ता, भरत कुमार, दीपक जायसवाल, राजू कुमार, शंकर राम, किशोर कुमार, कैलाश पंडित, बृजकिशोर शर्मा, मनोहर प्रसाद, अभिजीत, नूर आलम आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें