पंचंपारण : बिहार के नरकटियागंज में स्वदेशी सुगर मिल में शनिवार की शाम लगभग 6 बज कर 30 मिनट पर भीषण आगलग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी की आसपास के घरों में रहने वाले लोगअपने-अपने घरों से निकल कर बाहर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दो फायर ब्रिगेड के अतिरिक्त रामनगर एवम लौरिआ से आये फायरब्रिगेड ने आग को फैलने से रोका.
हालत पर काबू पाने के लिहाज से मोतिहारी औरअरेराज से भी फायरब्रिगेडकी गांड़ियाेंको मंगाना पड़ा. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चलपायाहै. संभावना व्यक्त की जा रही है आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. एसडीएम अरविंद मंडल समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण बनाये हुए हैं.