21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति. छावनी रेल ओवरब्रिज पर एक बार फिर से गरमायी सियासत

पांच दिन में हटवा दें अतिक्रमण 45 दिनों में करा दूंगा शिलान्यास बेतिया : छावनी रेल ओवरब्रिज की पथ निर्माण विभाग की ओर से एनओसी मिलते ही एक बार फिर जिले की सियासी पारा चढ़ गया है. एनओसी की क्रेडिट भुनाने पर सांसद व विधायक से लेकर स्थानीय कई संगठन भी आगे आ गये है. […]

पांच दिन में हटवा दें अतिक्रमण 45 दिनों में करा दूंगा शिलान्यास

बेतिया : छावनी रेल ओवरब्रिज की पथ निर्माण विभाग की ओर से एनओसी मिलते ही एक बार फिर जिले की सियासी पारा चढ़ गया है. एनओसी की क्रेडिट भुनाने पर सांसद व विधायक से लेकर स्थानीय कई संगठन भी आगे आ गये है.
एक सप्ताह पहले जहां चनपटिया के भाजपा विधायक प्रकाश राय ने बताया था कि तीन-चार दिनों के अंदर ही छावनी ओवरब्रिज का एनओसी मिल जायेगी. वही बिना मौका गवांये बेतिया के कांग्रेस विधायक मदन मोहन तिवारी को जैसे ही राज्य पथ निर्माण विभाग की ओर से जारी एनओसी मिली.
उन्होंने इसकी प्रति अपने हवाले से सार्वजनिक कर दी. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस एनओसी की क्रेडिट पर अपने सर लिया. . नगर विधायक मदन मोहन तिवारी ने छावनी ओवरब्रिज पर एनओसी मिलने की जानकारी देते हुए यह गेंद स्थानीय सांसद के पाले में डाल दिया.
स्थानीय सांसद डा संजय जायसवाल ने भी छावनी ओवरब्रिज के लिए अपने किये गये प्रयास को बताते हुए विधायक की गेंद उनके पाले में उछाल दिया है. सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन को रेलवे की जमीन अतिक्रमण मुक्त करा कर देना है. विधायक पांच दिनों में यह कार्य करा देते हैं तो वह 45 दिनों के भीतर रेल मंत्री को बुला कर ओवरब्रिज का शिलान्यास करा देंगे. सांसद ने कहा है कि बिहार सरकार ही एनओसी नहीं दे रही थी इस बात का सत्यापन विधायक ने कर दिया है. जबकि केंद्र सरकार इस ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 37 करोड़ राशि जारी कर दी थी.
उन्होंने कहा कि वे एनओसी के लिए सामाजिक विकास संगठन के सदस्यों के साथ गोपालगंज को ले जा कर सचिव से मिलाया. सीएम नीतीश कुमार से बात की और कहा कि दो साल से आपके पास पत्र लिख रहे है कि छावनी ओवरब्रिज बनवाया जाय. सीएम नीतीश कुमार ने इस पर गन्ना विकास मंत्री खुर्शीद आलम से भी बात की. फिर पथ निर्माण के सचिव को बुला कर दो दिनों के अंदर एनओसी की फाइल पर दस्तखत कराने का निर्देश दिया.
ओवरब्रिज के एनओसी का श्रेय: साविस
बेतिया. सामाजिक विकास संगठन ने छावनी ओवरब्रिज के एनओसी का श्रेय लेते हुए कहा कि उनके द्वारा चलाये गये आंदोलन का यह फल है. संगठन के अध्यक्ष निखिल कुमार ने इसके लिए छावनी ओवरब्रिज आंदोलन से जुड़े लोगों को धन्यवाद दिया. कहा कि छावनी ओवर ब्रिज के लिए संत माइकल व पारामाउंट स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने रैली निकाल राष्ट्रपति के नाम से डीएम को ज्ञापन सौंपा.
वही संगठन की ओर से इसके लिए हस्ताक्षर अभियान, खुली बहस व आमरण अनशन जैसे आंदोलन किये गये. सांसद डा. संजय व चनपटिया विधायक प्रकाश राय ने अनशन तोड़वाने के लिए प्रयास किया और पथ निर्माण विभाग के सचिव से भी बात करायी. संगठन के संरक्षक विद्यानंद शुक्ल ने कहा कि जो लोग ओवरब्रिज नहीं बनने देना चाहते थे
अब उनकी सच्चाई सामने आ गयी है. संगठन निर्माण से लेकर शिलान्यास तक नजर रखेगी. संगठन के प्रवक्ता उदय कुमार, आरजू कुमार, मंटू कुमार, विकास कुमार, अनुभव कुमार, कुणाल राज, सुजीत कुमार आदि ने एनओसी मिलने पर खुशी जाहिर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें