बैठक:हफ्ते भर की छुट्टियों की मौज-मस्ती के बाद मंडे अफसर-कर्मियों के लिए निर्देशों भरा दिन रहा. कलेक्ट्रेट में कई अहम बैठकें हुईं. निर्देश जारी हुए. खामियों पर फटकार लगी. लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी मिली. लिहाज छुट्टी की सभी खुमारी एक दिन में उतर सी गयी.
Advertisement
हफ्ते भर की छुट्टी के बाद िमले कई आदेश- निर्देश अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम व एसपी .
बैठक:हफ्ते भर की छुट्टियों की मौज-मस्ती के बाद मंडे अफसर-कर्मियों के लिए निर्देशों भरा दिन रहा. कलेक्ट्रेट में कई अहम बैठकें हुईं. निर्देश जारी हुए. खामियों पर फटकार लगी. लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी मिली. लिहाज छुट्टी की सभी खुमारी एक दिन में उतर सी गयी. बेतिया : 31 मार्च की […]
बेतिया : 31 मार्च की रात 10 बजे के बाद जिले में देसी शराब की बिक्री बंद हो जायेगी. दुकानों व गोदामों मे पड़े स्टॉक को नष्ट कर दिया जायेगा. जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.
31 मार्च के रात में ही पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों की टीम शराब के दुकानों का निरीक्षण करेंगी और दुकान में उपलब्ध देसी शराब के सभी स्टॉक को तत्क्षण नष्ट करने का कार्य करेगी. जबकि विदेशी शराब के स्टॉक को प्रशासन के कब्जे में ले लिया जायेगा.
सोमवार को कलेक्ट्रेट के विकास भवन में नयी उत्पाद नीति को लेकर अधिकारियों को कई टास्क डीएम ने दी. डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वही इस कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. बेतिया एसपी विनय कुमार ने भी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में शराब बंदी कानून को पूर्ण सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया है.
विदेशी शराब की दुकानें घटी : जिले में विदेशी शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगेगी. अब शराब दुकानों की बंदोबस्ती नहीं की जायेगी और इन दुकानों का संचालन उत्पाद विभाग की ओर से की जायेगी. डीएम लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिला में विदेशी शराब की कुल 45 दुकानें है जिसे घटाकर 20 कर दिया गया है.
इसमें बेतिया नगर परिषद क्षेत्र में 12, नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र में 3 एवं बगहा नगर परिषद क्षेत्र में 5 दुकानें शामिल है.शराब के कारोबार को रोकने व उसपर नजर रखने के लिए सभी शहर के मुख्य प्रवेश व निकास मार्ग पर उत्पाद चेक पोस्ट का निर्माण होगा. इन चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान भी चलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement