बेतिया : युवक रविरंजन की मौत के बाद एमजेके हॉस्पिटल में तोड़फोड़ व हंगामा करने के आरोप में जेल भेज गये 58 आरोपियों में से सात पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसमें से चार मुखिया पद, दो पंचायत समिति व एक सरपंच पद पर दावेदारी ठोकने की तैयारी में थे. लेकिन, अब ये सभी सलाखों के पीछे पहुंच गये है. तोड़फोड़ करने के मामले में प्राथमिकी खुद मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार के बयान पर हुई है.
एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि जेल भेजे गये लोगों ने शनिवार को एमजेके अस्पताल में हंगामा,तोडफोड़ व एसपी-डीएम आवास के समीप सड़क जाम कर हंगामा व बवाल काटा था. साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाया था.