बगहा : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वैसे तो प्लेटफॉर्म संख्या- 1 पर कई जगह टंकी से पानी सप्लाई की व्यवस्था की गयी है, पर एक को छोड़ कर सभी बंद पड़े है. प्लेटफॉर्म संख्या- 1 पर एक चापाकल है.
Advertisement
रेलवे स्टेशन पर पानी की किल्लत
बगहा : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वैसे तो प्लेटफॉर्म संख्या- 1 पर कई जगह टंकी से पानी सप्लाई की व्यवस्था की गयी है, पर एक को छोड़ कर सभी बंद पड़े है. प्लेटफॉर्म संख्या- 1 पर एक चापाकल है. ट्रेन […]
ट्रेन के स्टेशन पर रूकने पर पानी के लिए यात्रियों की भीड़ चापाकल व नल के पास लग जाती है. प्लेटफॉर्म संख्या- 2 पर सिर्फ एक चापाकल चालू हालत में है. जबकि सभी नल बंद पड़े है. गरमी में यात्रियों को पीने के पानी के लिए परेशानी हो रही है. स्टेशन मास्टर जय कुमार ने बताया कि कई बार नल और चापाकल को ठीक कराया गया है. ठीक कराने के कुछ समय बाद ही इसकी चोरी हो जाती है या खराब हो जाता है. इसके बारे में विभाग को पत्र लिख कर सूचना दी गयी है.
पुलिस कर्मियों के रहने के लिए भवन नहीं
भैरोगंज/सेमरा. भैरोगंज थाना मे कार्यरत पुलिसकर्मियों के रहने के लिए कोई आवास नहीं है. ये लोग एक झोपड़ी में रहते हैं. उसका भी छप्पर गायब है. धूप और बरसात से बचने के लिए पुलिस कर्मी प्लास्टिक लगाये हुए हैं. हालांकि थाना भवन के निर्माण की योजना पारित है. लेकिन भूमि नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य नहीं हो रहा है.
रेलवे की भूमि क अतिक्रमण कर थाना संचालित है. थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि भवन अभाव के कारण पुलिस कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में वरीय अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement