बेतिया : जगदीशपुर-बेतिया मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक रवि रंजन की मौत के बाद शनिवार सुबह आक्र ोश फूटा पड़ा. इलाज में लापरवाही व पोस्टमार्टम मे देरी आरोप लगाकर परजिनों ने एमजेके अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉ एनके प्रसाद के साथ मारपीट की. इमरजेंसी व अन्य वार्डों में तोड़फोड़ की. कुरसी व टेबल तोड़ दिया, बीपीÂबाकी पेज 19 पर
Advertisement
मौत पर एमजेके अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़
बेतिया : जगदीशपुर-बेतिया मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक रवि रंजन की मौत के बाद शनिवार सुबह आक्र ोश फूटा पड़ा. इलाज में लापरवाही व पोस्टमार्टम मे देरी आरोप लगाकर परजिनों ने एमजेके अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉ एनके प्रसाद के साथ मारपीट की. इमरजेंसी व अन्य वार्डों में तोड़फोड़ की. कुरसी […]
मौत पर एमजेके
मीटर बाहर फेंक दिया. इस दौरान कुछ युवकों ने मरीजों के लिए रखे गए बेड से अस्पताल का मुख्य गेट बंद करने का भी प्रयास किया. परजिनों ने करीब एक घंटे तक तांडव मचाया.
इसके बाद सैकड़ों की संख्या में जमा लोग शव लेकर डीएम व एसपी आवास पर पहुंच गये. जगदीशपुर-बेतिया मुख्य पथ पर शव रख कर जाम कर दिया. नारेबाजी करते हुए सभी डीएम व एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गये. इस बीच पुलिस ने जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने इनका अनुरोध ठुकरा दिया. आक्र ोशितों का गुस्सा बढ़ता हुए देख पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू कर दी. इस बीच करीब 61 लोगों को हिरासत में लेते हुए बस लाद कर नगर थाना भेज दिया गया.
क्या है मामला
बताया जाता है कि मृत युवक रवि रंजन मुफिस्सल थाना के बरवत सेना निवासी सहदेव यादव का पुत्र था. शनिवार सुबह दोस्तों के साथ बेतिया-जगदीशपुर मुख्य पथ पर दौड़ने गया था. इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोस्तों ने उसे इलाज के लिए एमजेके हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.
हड़ताल पर उतरे डॉक्टर, इलाज ठप
डॉक्टर से मारपीट व हंगामा की घटना को लेकर अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी हड़ताल पर उतर गये. इससे अस्पताल में इलाज ठप हो गया. जिला प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग करने लगे. हड़ताल का समर्थन शहर के निजी डॉक्टर व जांच घर संचालकों ने भी किया. डीएम लोकेश कुमार सिंह की पहल पर डॉक्टर व कर्मी नौ घंटे बाद काम पर लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement