बेतिया : आसीआइसीआई बैंक के खाताधारी एक महिला के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 1.59 लाख हजार रुपया उड़ा लिया है. अपराधी बैंक अधिकारी बन कर उड़ाये हैं. इसको लेकर पूर्वी चम्पारण जिले के गोविंदगंज थाना के मुडा निवासी शाहिन खातून गुरुवार को एसपी विनय कुमार के जनता दरबार में पहुंची.
एसपी को दिये आवेदन में पीडि़ता ने बताया है कि उसके मोबाइल नंबर पर 10 मार्च को एक फोन आया. फोन करने वाला अपने को आइसीआइसीआइ बैंक के कर्मी गौरव कुमार बताया व महिला से आधार कार्ड का नंबर मांगा. कुछ देर बाद अपराधी अपने को बैंक हेड अतुल कुमार बताया व महिला से उसका खाता बंद होने की बात कही. खाता बंद न हो इसके लिए महिला से आधार व एटीएम नंबर मांगा. महिला बैंक का हेड समझ कर फोन करने वाले को आधार व एटीएम कार्ड नंबर दे दी. उसके बाद पता चला कि उसके खाते से 1 लाख 59 हजार 435 रूपया उड़ा लिया गया था.