बेतिया : टाइम बम मामले में नरकटियागंज की पूर्व विधायक रश्मि वर्मा गुरुवार को सीजेएम मृत्युजंय कुमार सिंह के न्यायालय में उपस्थित हुई. पूर्व विधायक ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पुलिस के द्वारा समर्पित अनुसंधान रिपोर्ट पर सवाल खड़ा करायी. कहा, पुलिस ने इस मामले सही ढंग से अनुसंधान नहीं किया है. जैसे तैसे […]
बेतिया : टाइम बम मामले में नरकटियागंज की पूर्व विधायक रश्मि वर्मा गुरुवार को सीजेएम मृत्युजंय कुमार सिंह के न्यायालय में उपस्थित हुई. पूर्व विधायक ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पुलिस के द्वारा समर्पित अनुसंधान रिपोर्ट पर सवाल खड़ा करायी. कहा, पुलिस ने इस मामले सही ढंग से अनुसंधान नहीं किया है. जैसे तैसे इस अनुसंधान पूरा करते हुए रिपोर्ट समर्पित कर दी है. जबकि इस मामले में गवाहों का बयान भी सही ढंग नहीं लिया है.
पुलिस ने आनन-फानन में अनुसंधान पूरा करते हुए इसमें फाइनल फार्म भी न्यायालय में दाखिल कर दी है. रश्मि के अधिवक्ता ने कहा कि पुलिस के गतिविधि पर संदेह होने के कारण पूर्व विधायक की ओर से 28 जनवरी को ही न्यायालय में विरोध पत्र दाखिल कर दिया गया था. सीजेएम मृत्युजंय कुमार सिंह ने इस मामले की सुनवाई करते हुए संज्ञान के बिंदु पर सुनवाई के लिए अगली तिथि 30 मार्च निर्धारित की है.
पूर्व विधायक पर चले धारा 182 व 211 : पुलिस ने फाइनल फार्म देते हुए पूर्व विधायक रश्मि वर्मा समेत तीन लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की बात कहीं है. न्यायालय से इस मामले में पूर्व विधायक रश्मि वर्मा समेत तीन अभियुक्तों के खिलाफ धारा 182,211 203,196,199,34 भादवि के अंतर्गत मुकदमा चलाने का निवेदन किया है.
क्या है मामला: नरकटियागंज विधानसभा चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि वर्मा के मुखिया चौक स्थित चुनावी कार्यालय में टाइम बम व एक धमकी भरा पत्र मिली थी. इस पर पूर्व विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने टाइम बम व धमकी भरा पत्र बरामद की थी. जांच के दौरान टाइम बम नकली निकाला. इसी मामले के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने रश्मि समेत उनके तीन समर्थकों की संलिप्ता पायी थी. इसी आधार पर पुलिस ने न्यायालय से पूर्व विधायक के खिलाफ केस चलाने का मांग किया है.