प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ ने की नारेबाजी
Advertisement
पंचायत चुनाव . नामांकन के अंतिम दिन रही गहमागहमी
प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ ने की नारेबाजी मैनाटांड़/लौरिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मैनाटांड़ में नामांकन के अंतिम दिन भी प्रत्याशियों ने जमकर नामांकन फार्म भरे. प्रत्याशियों के साथ आये लोगों व गाडि़यों से मैनाटांड खचा-खच भरा था. भीड़ को देख पुलिस प्रशासन भी सक्रिय दिखी. विदित हो कि चार मार्च से 11 मार्च […]
मैनाटांड़/लौरिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मैनाटांड़ में नामांकन के अंतिम दिन भी प्रत्याशियों ने जमकर नामांकन फार्म भरे. प्रत्याशियों के साथ आये लोगों व गाडि़यों से मैनाटांड खचा-खच भरा था. भीड़ को देख पुलिस प्रशासन भी सक्रिय दिखी. विदित हो कि चार मार्च से 11 मार्च तक चल रहे नामांकन मे पुरूष प्रत्याशियों के साथ महिला प्रत्याशियों की तदाद भी अच्छी दिखी.
बीडीओ सह आरओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि 233 बूथों पर 109707 मतदाता पंचायत चुनाव मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आगामी 14 मार्च को समीक्षा व 17 मार्च को नाम वापसी व प्रतीक आवंटन वहीं 28 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है.
283 नामांकन : लौरिया. स्कूटनी मे मुखिया पद के लिए कुल 283 नामांकन भरे गये थे. सभी नामांकन फार्म वैध पाया गया. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 246, सरपंच पद के लिए 107 नामांकन पड़े थे. सभी वैध पाया गया. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस यशपाल मीणा द्वारा दी गयी.
नामांकन के लिए उमड़ी प्रत्याशियों की भारी भीड़
गौनाहा. चुनाव को लेकर गौनाहा प्रखंड मुख्यालय मे शुक्रवार को नामांकन के लिए काफी गहमा-गहमी देखी गयी. इस दौरान अप्रत्याशियों की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस की भी तैनाती की गयी थी. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीलम समीर व आरओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन के लिए पांच काउंटर बनाये गये है. वहीं एक-एक काउंटर पूछताछ तथा एमआर के लिए खोला गया है.
बेतिया . पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय मे तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन से लेकर मतदान करने का तारीख भी घोषित कर दी गयी है. इसकी जानकारी बीडीओ संदीप कुमार दी. कहा कि 28 मार्च से दो अप्रैल तक नामांकन किया जायेगा. तीन से पांच अप्रैल तक समीक्षा की जायेगी. सात अप्रैल को नामांकन वापस ले सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement