Advertisement
दिल्ली से दी थी बाघ मारने की सुपारी
बगहा : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों को मारने की सुपारी दी जाती है. सुपारी देनेवाला शातिर दिल्ली में रहता है. उसके तार चंपारण से जुड़े हुए हैं. वह दिल्ली व अंतरराष्ट्रीय बाजार में बाघ के अंगों की डिमांड के अनुसार किलिंग का ऑर्डर देता है. यह खुलासा पिछले दिनों गिरफ्तार वन तस्कर हरि गुरो […]
बगहा : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों को मारने की सुपारी दी जाती है. सुपारी देनेवाला शातिर दिल्ली में रहता है. उसके तार चंपारण से जुड़े हुए हैं. वह दिल्ली व अंतरराष्ट्रीय बाजार में बाघ के अंगों की डिमांड के अनुसार किलिंग का ऑर्डर देता है. यह खुलासा पिछले दिनों गिरफ्तार वन तस्कर हरि गुरो ने पूछताछ में किया है. वन विभाग ने अब उस किलर को गिरफ्तार करने की कवायद तेज कर दी है.
डीएफओ अमित कुमार ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के खुलासे के लिए बगहा जेल में बंद बैरिया काला के चांद देव महतो व वाल्मीकि नगर नरैनापुर सिकटिया के सत्येंद्र ठाकुर को रिमांड पर लिया जायेगा. हरि गुरो से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चांद देव व सतेंद्र ठाकुर ही दिल्ली की किसी पार्टी से बाघ की खाल व हड्डी बेचते थे. इन दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. गत 19 जनवरी को बाघों की खाल के साथ दो लोग गिरफ्तार किये गये थे. केंद्रीय वन अपराध ब्यूरो को दिल्ली में ही सुराग मिला था कि वाल्मीकि नगर के जंगल में बाघ मारे गये हैं. खालों की बिक्री दिल्ली में होनेवाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement