30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजे-बाजे के साथ निकली शिव की बरात

बेतिया : आदिशक्ति मां पार्वती व महादेव शिव की मिलन के प्रतीक के पर्व महाशिवरात्रि पर शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. शिव को जलाभिषेक किया गया. दूध, फूल, बेलपत्र, भांग धतूरा, बेर, गन्ने आदि दुर्लभ सामग्रियों से महादेव पूजे गये. पूरे दिन भक्तों का ताता लगा रहा. हर-हर महादेव के जयकारे लगते रहे. […]

बेतिया : आदिशक्ति मां पार्वती व महादेव शिव की मिलन के प्रतीक के पर्व महाशिवरात्रि पर शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. शिव को जलाभिषेक किया गया. दूध, फूल, बेलपत्र, भांग धतूरा, बेर, गन्ने आदि दुर्लभ सामग्रियों से महादेव पूजे गये. पूरे दिन भक्तों का ताता लगा रहा. हर-हर महादेव के जयकारे लगते रहे. भक्तों ने पूरी निष्ठा के साथ पूजन-अर्चन के संग सुखमय जीवन की कामना की.
शहर के ऐतिहासिक सागर पोखरा शिव मंदिर, पिउनीबाग शिव मंदिर, इलमराम चौक, हरिवाटिका शिव मंदिर, जनता सिनेमा चौक शिवालय, कालीधाम मंदिर, दुर्गाबाग मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु जुटने लगे. बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी जयघोष लगा रहे थे. सुबह से शिव को जलाभिषेक करना शुरू हुआ सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. इस दौरान श्रद्धालुओं ने फूल, बेलपत्र, भांग धतूरा, बेर, गन्ने आदि से भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन किया.
महाभंडारे का हुआ आयोजन
महाशिवरात्रि को लेकर सागर पोखरा शिव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान हुआ. 101 ज्योतिषाचार्यों द्वारा पूजन-अर्चन कराया गया. इसके अलावे मंदिर परिसर में महाभंडारे का आयोजन हुआ. पूरे दिन लोग यहां जुटे रहे.
पूरे दिन हुआ रुद्राभिषेक
शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकरपूरे दिन रुद्राभिषेक चलता रहा. कामना के अनुसार लोगों ने जल, दूध, दही, गन्ने के रस आदि से भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया.
बम भोले के जयघोष से गूंजे िशवालय
शहर के कालीधाम शिव मंदिर, ईलमराम चौक शिव मंदिर व सागर पोखरा शिवालय से बरात निकाली गयी. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ लोग बरात में शामिल हुए, जो पूरे नगर भ्रमण की. लोग शिव के जयघोष लगाते चल रहे थे.
बनवरिया शिव मंदिर के प्रांगण में लगा मेला
शिकारपुर थाना परिसर मे हनुमान अराधना एवं जागरण का आयोजन किया गया़ शिकारपुर थाना, जीआरपी बैरक उवं आरपीएफ बैरक परिसर मे लंगर का आयोजन किया गया था़ दूसरी ओर ऐतिहासिक एवं क्षेत्र के मशहूर वनवरिया शिव मंदिर मे दूर दूर से आए लोगों ने जलाभिषेक किया़ हर साल की भांति इस वर्ष भी बनवरिया शिव मंदिर के प्रांगण में मेला का आयोजन हुआ़ मेला मे लगा झूला पर बच्चों की काफी भीड़ देखी गई़ आसपास के क्षेत्र मे मशहूर लकडी के बने सामानों के लिए यह मेला काफी प्रसिद्ध है़
मेले मे लकड़ी के बने पलंग, टेबुल, कुर्सी के दुकानों पर भीड़ देखी गई़ यह मेला 15 दिनों तक चलता है़ महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रजा पिता ब्रहम कुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय की ओर से शिव पर चर्चा के साथ साथ भगवान शिव की बारात निकाली गई़ जिसमे कई आकर्षक झाकियों की प्रस्तुति की गई थी़ बच्चे शिव एवं पार्वती का रूप धारण किए हुए थे़ जिसमे महिलाएं एवं पुरूष साथ साथ चल रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें