बेतिया : नगर के बसवरिया मे रविवार को युवा कांग्रेस की ओर से स्थानीय विधायक मदन मोहन तिवारी का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गरम जोशी के साथ विधायक का नागरिक अभिनंदन किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधान सभा उपाध्यक्ष मो. एजाज ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए यह खुशी की बात है कि उन्हें जमीन से जुड़ा जनप्रतिनिधि मिला है. विधायक तक आम आदमी की पहुंच है तथा वे जन समस्याओं के प्रति काफी संवेदनशील है. विधायक श्री तिवारी ने कहा कि वे चुनाव के पूर्व जनता से किये गये वादे के प्रति प्रतिबद्ध है. सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम की है.