पंचायत चुनाव . नौ मार्च तक दाखिल होंगे नामांकन पत्र
Advertisement
पंचायत चुनाव . नौ मार्च तक दाखिल होंगे नामांकन पत्र
पंचायत चुनाव . नौ मार्च तक दाखिल होंगे नामांकन पत्र 21 पंचायतों को बिके 620 परचे पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी हैं. संभावित उम्मीदवार का रेला प्रखंड कार्यालयों में उमड़ रहा हैं. नामांकन परचा लेने की होड़ मची हुई हैं. लौरिया : प्रखंड के गांवों में अपनी सरकार […]
21 पंचायतों को बिके 620 परचे
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी हैं. संभावित उम्मीदवार का रेला प्रखंड कार्यालयों में उमड़ रहा हैं. नामांकन परचा लेने की होड़ मची हुई हैं.
लौरिया : प्रखंड के गांवों में अपनी सरकार बनाने को बेताब उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर आये हैं. दो दिनों के भीतर लौरिया प्रखंड के 21 पंचायतों के लिए कुल 620 नाजिर रसीद कटी हैं और नामांकन परचे लिये गये हैं. यहं आंकड़ा 1 हजार के पार होने की संभावना हैं. फिलहाल लौरिया में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 3 मार्च से शुरू होकर नौ मार्च तक होगा.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि नामांकन तीन स्थान पर लिये जायेगें. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित चार्ज भवन में मुखिया, समिति सदस्य, सरपंच का नामांकन लिया जायेगा. वहीं इ. किसान भवन में वार्ड सदस्यों का नामांकन होगा तथा मनरेगा भवन में ग्राम कचहरी के पंच का नामांकन लिया जायेगा.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी तारकेश्वर राम, बीईओ लालबाबू राय, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुरेंद्र अमरनाथ को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये है. बीडीओ ने बताया कि बगैर अनुमति के मीटिंग या जुलूस नहीं निकलेगा.
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई की जायेगी. नामांकन में सामान्य जाति के मुखिया, सरपंच समिति के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपया तथा आरक्षित एवं महिला उम्मीदवारों के वार्ड सदस्य एवं पंच पद के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 250 रुपये तथा आरक्षित एवं महिला के लिए 125 रुपये होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement