बेतिया : शहर में शाम को सुहाने मौसम के बाइक पर दोस्तों संग ट्रिपलिंग सैर का मजा किरकिरा हो गया. पुलिस ने ऐसे बाइक सवारों को रोका और सीधे बाइक को जब्त कर थाने पहुंचा दिया. ट्रिपलिंग के अलावे तेज रफ्तार से धमाचौकड़ी मचा रहे बाइक व चौक-चौराहों पर जमावड़ा लगाने वाले भी पुलिस के निशाने पर रहे. पुलिस ने इस दौरान करीब 25 बाइकों को थाने पहुंचाया.
Advertisement
दोस्तों संग ट्रिपलिंग कर निकले थे, पहुंच गये थाने
बेतिया : शहर में शाम को सुहाने मौसम के बाइक पर दोस्तों संग ट्रिपलिंग सैर का मजा किरकिरा हो गया. पुलिस ने ऐसे बाइक सवारों को रोका और सीधे बाइक को जब्त कर थाने पहुंचा दिया. ट्रिपलिंग के अलावे तेज रफ्तार से धमाचौकड़ी मचा रहे बाइक व चौक-चौराहों पर जमावड़ा लगाने वाले भी पुलिस के […]
बाइक चेकिंग का यह अभियान एएसपी अभियान राजेश कुमार की अगुवाई में शहर के क्रिश्चयन क्वार्टर में चलाया गया. इस दौरान जो भी इस रास्ते बाइक लेकर निकला, पुलिस ने उसे रोक जांच की. खामियां मिलने पर सीधे बाइक को जब्त कर थाने भेजवा दिया गया. एएसपी ने बताया कि समय-समय पर शहर में ऐसे अभियान चलाये जाते हैं. इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी नरेंद्र कुमार व अन्य दारोगा व सिपाही मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement