बेतिया : जिला परिषद की विशेष बैठक में वर्ष 2016-17 के लिए मनरेगा योजना के तहत 35.86 लाख मानव दिवस सृजन करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से सदस्यों ने पारित किया. इस योजना पर करीब 10578.70 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. मंगलवार को डीडीसी कार्यालय में जिप अध्यक्ष शिवरानी देवी की अध्यक्षता में विशेष बैठक बुलायी गयी.
वित्तीय वर्ष 2016- 2017 के लिए निजी भूमि, कृषि से जुड़े व वृक्षारोपण तथा अन्य श्रेणी की जिले के सभी प्रखंडों के संकलित योजनाओं से संबंधित वार्षिक कार्य योजना का प्रस्ताव मनरेगा मार्ग निर्देष के अनुरुप कार्य करने के लिए पारित किया गया. वही वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूर्व से अनुमोदित वार्षिक कार्य योजना में पंचायतों के द्वारा ग्राम सभा से पारित योजनाओं को भी शामिल की जायेगी. बैठक के दौरान जिप का मूल आय- व्यय आगणन वर्ष 2016-17 के लिए प्रस्तुत किया गया.