अररिया : अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के रजोखर के परसमणी टोला की रहने वाली नौ वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस बाबत महिला थाना में कांड संख्या 11/16 दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक सोमवार की रात पड़ोस में हो रहे शादी समारोह में भाग लेने के लिए पीड़िता अपनी मां के साथ गयी हुई थी. इसी दौरान युवक सूरज कुमार पासवान ने बच्ची को गुटका लाने के लिए समीप की दुकान पर भेजा.
बच्ची गुटका लेकर जब वापस आ रही थी, उसी दौरान आरोपी ने बच्ची को जबरन पकड़ कर समीप में ही स्थित सिंघिया पोखर के पास ले गया और नाबालिग को के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता आरोपी के रिश्ते की बहन लगती है. इधर पीड़िता की मां पूरी रात बच्ची को तलाशती रही. मंगलवार की सुबह पीड़ित बच्ची पोखर के समीप मिली. इसके बाद पीड़िता को लेकर उनकी मां अररिया आरएस ओपी पहुंची. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस हरकत में आ गयी. तहकीकात के लिए पुलिस पीड़िता के गांव पहुंची. पुलिस के गांव पहुंचते ही आरोपी युवक भागने का प्रयास करने लगा. इस पर पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. ओपी अध्यक्ष ने घटना की सूचना महिला थाना को दी. महिला थाना की सअनि सीमा कुमारी सदल बल मौके पर पहुंच कर दुष्कर्म के आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया. पीड़िता के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
इस बाबत सअनि सीमा कुमारी ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण व न्यायालय में बयान अंकित कराया जायेगा. गिरफ्तार दुष्कर्मी को न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा. गिरफ्तार दुष्कर्मी शादी-शुदा व तीन बच्चों के पिता बताये जाते हैं. मामले में धारा 376 के अलावा पोस्को की धारा 4, 6, 8 भी लगाया गया है.