स्थानीय लोगों को आता देख भाग खड़े हुए हमलावर
Advertisement
कोचिंग मेंं जा रहे छात्र पर हमला, चेन छीनी
स्थानीय लोगों को आता देख भाग खड़े हुए हमलावर लोगों ने एमजेके अस्पताल में घायल छात्र को कराया भर्ती बेतिया : शहर के कोइरीटोला मोहल्ले स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ने जा रहे एक छात्र पर कतिपय तत्वों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमलावरों का विरोध करते हुए छात्र ने शोर […]
लोगों ने एमजेके अस्पताल में घायल छात्र को कराया भर्ती
बेतिया : शहर के कोइरीटोला मोहल्ले स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ने जा रहे एक छात्र पर कतिपय तत्वों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमलावरों का विरोध करते हुए छात्र ने शोर मचाया.
छात्र की शोर सुन कर जब तक स्थानीय लोग आते घायल छात्र के गले से सोना चेन छीन कर हमलावर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने छात्र को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस बावत चनपटिया थाना के कुडिया मठिया के अनिल का पुत्र कुलांश ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वह ब्लैक रोड के मनोज कुमार के घर में रहकर वह पढ़ाई करता है. वह कोइरीटोला अवस्थित कोचिंग संस्थान में करीब 10 बजे पढ़ने जा रहा था. इसी बीच कोइरीटोला के धीरज कुमार छह-सात अज्ञात लड़के के साथ आया व उसे रोका. उसके रोकने के बाद धीरज व उसके साथ आये लड़के गाली-गलौज करने लगे.
जब कुलांश ने गाली देने से मना किया,तो सभी आरोपी मारपीट करने लगे. विरोध करते हुए कुलांश ने शोर मचाने लगा. शोर सुन कर आस-पास के लोग दौड़े. तभी धीरज ने लोहे के रड़ से सर पर प्रहार कर गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement