शहरी बेरोजगार हाथों को हुनरमंद बनायेगा नगर परिषद
Advertisement
राजमहल कैंपस में बनीं दर्जनों दुकानें
शहरी बेरोजगार हाथों को हुनरमंद बनायेगा नगर परिषद बेतिया : स्कील डेपलमेंट कार्यक्रम के तहत शहरी बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए नप ने ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू की है. ट्रेनिंग नि:शुल्क होगा. लेकिन इस ट्रेनिंग में सिर्फ बीपीएल परिवार के बेरोजगार युवाओं को ही इसका लाभ मिलेगा. शहरी गरीब युवाओं को रोजगार परक […]
बेतिया : स्कील डेपलमेंट कार्यक्रम के तहत शहरी बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए नप ने ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू की है. ट्रेनिंग नि:शुल्क होगा. लेकिन इस ट्रेनिंग में सिर्फ बीपीएल परिवार के बेरोजगार युवाओं को ही इसका लाभ मिलेगा.
शहरी गरीब युवाओं को रोजगार परक शिक्षा दे या उसकी ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके लिए फिलहाल 610 युवाओं का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह ट्रेनिंग नि:शुल्क होगी. नप कार्यालय के स्कील डेपलमेंट शाखा में इसके लिए इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है. इस ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गयी है.
साथ ही एक शर्त यह भी उनका नाम बीपीएल सूची में दर्ज होना चाहिए. स्कील डेपलमेंट कार्यक्रम के प्रभारी शिवानंद ने बताया कि अभी दो संस्थाओं ने ट्रेनिंग का कार्य शुरू कर दिया है. इसके लिए डाटा प्रो व केडीएस संस्था को वर्क ऑर्डर भी दे गयी है.
जागरुकता कार्यक्रम भी
कार्यपालक अधिकारी विपिन कुमार ने सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement