19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में एक घर जलकर राख

बगहा : वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गनौली पंचायत से सटे शिवनाहां गांव में सोमवार की रात आग लगने से 17 बकरियों की मौत हो गयी. शिवनाहां निवासी खोभारी राम एवं रामप्रसाद राम (पिता-पुत्र) के घर आपस में सटे है. सोमवार की देर रात आग लग गयी. आग की तपिश पर घर वालों की नींद […]

बगहा : वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गनौली पंचायत से सटे शिवनाहां गांव में सोमवार की रात आग लगने से 17 बकरियों की मौत हो गयी. शिवनाहां निवासी खोभारी राम एवं रामप्रसाद राम (पिता-पुत्र) के घर आपस में सटे है.
सोमवार की देर रात आग लग गयी. आग की तपिश पर घर वालों की नींद टूट गयी. घर के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आनन- फानन में पूरा गांव आग बुझाने में जूट गया. किंतु पूरे परिवार एवं गांव का प्रयास विफल रहा. ग्रामीणों के प्रयास के कारण पूरा गांव जलने से बच गया.
घटना की सूचना मिलते हीं पंचायत के मुखिया मनोज सिंह व प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. मुखिया ने आग की सूचना सीओ को दी.
किंतु मंगलवार की दोपहर तक परिजन बाट जोहते रहे. इस अगलगी में कुल 17 बकरियां, 3 साइकिल, वर्तन, कपड़ा, राशन, आभूषण आदि जल गया है. हालांकि खोभारी के तीसरे पुत्र की शादी माई माह में होने वाली है. जिसको लेकर परिवार के लोग कपड़ा व आभूषण की खरीदी में लग गये थे. पिता अपने पुत्र घनश्याम राम की शादी की तैयारी में लगे थे. उनका कहना है कि सब अरमान भी जल गये. उन्होंने बताया कि जीवनयापन का मूल जरिया पशुपालन व मजदूरी है. खेती के लिए कोई जमीन भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें