Advertisement
दो लाख की खातिर पति ने घर से निकाला
बेतिया : दो लाख दहेज की खातिर एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. घटना शहर के नील कमल मार्केट की बतायी जा रही है. विवाहिता प्रियंका गुप्ता इस घटना के बाद अब अपने मायके मित्रा चौक पर रह रही है. विवाहिता के पिता सुभाष गुप्ता ने […]
बेतिया : दो लाख दहेज की खातिर एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. घटना शहर के नील कमल मार्केट की बतायी जा रही है. विवाहिता प्रियंका गुप्ता इस घटना के बाद अब अपने मायके मित्रा चौक पर रह रही है.
विवाहिता के पिता सुभाष गुप्ता ने इस घटना के विरोध में प्रियंका के पति प्रवीण कुमार अग्रवाल, भैसुर पंकज अग्रवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि प्रियंका की शादी 3 मार्च 2014 को प्रवीण से हिन्दू रिति-रिवाज के साथ हुई थी. शादी के बाद प्रियंका को एक पुत्र भी हुआ. इसी बीच पति व भैसुर 2 लाख रुपया दहेज के लिए प्रियंका को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने लगे. जब उसने अपने मायके से पैसा नहीं मांगा तो 15 जनवरी को दोनों आरोपियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया.
इसको लेकर पंचायत भी हुई व 50 हजार रुपया दहेज के रूप में विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों को दे दिया. उसके बाद पति व भैसूर प्रियंका को विदा करा के ले गये. इधर कुछ दिनों के बाद फिर शेष डेढ़ लाख रुपये के लिए उसके ससुराल वालों ने दबाव बनाना शुरू किया और उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया है. नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement