नौतन के खैरा टोला के ग्रामीणों ने की अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग
Advertisement
ग्रामीणों का एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन
नौतन के खैरा टोला के ग्रामीणों ने की अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग कहा, अभियुक्त संगठन बना ग्रामीणों को कर रहे हैं तंगो-तबाह बेतिया : नौतन थाना के खैरा टोला गांव के लोगों ने बुधवार को एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों गांव के ही करीब आधा दर्जन लोगों के आतंक से आजिज हैं. […]
कहा, अभियुक्त संगठन बना ग्रामीणों को कर रहे हैं तंगो-तबाह
बेतिया : नौतन थाना के खैरा टोला गांव के लोगों ने बुधवार को एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों गांव के ही करीब आधा दर्जन लोगों के आतंक से आजिज हैं.
ग्रामीणों का कहना था कि गांव के धुरेंद्र चौधरी, जनक चौधरी, राजू पटेल, दारोगा चौधरी मिल कर एक संगठन बनाये हुए है. गांव के लोगों को तंग तबाह कर रहे हैं. जबकि इनके खिलाफ करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
इधर इन लोगों के द्वारा कांड के गवाहों को भी धमकाया भी जा रहा है. ग्रामीण तुलसी शर्मा, लाल महमद मिया, विनोद पासवान समेत दर्जनों लोग बुधवार को एसपी कार्यालय में गेहूं की खराब की गयी फसल के साथ पहुंचे थे. एसपी से उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement