नौतन : थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी नौतन में चल रहा है. थाना क्षेत्र के तेल्हुआ निवासी उषा देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वह अपने जमीन पर मिट्टी भरवा रही थी तथा उसके जमीन पर पुआल रखा गया था कि गांव के ही जंगहादूर सहनी, सत्येंद्र सहनी, सुमित्रा देवी, सुनैना देवी, लाइची देवी ने लाठी फट्ठा से मार पीटकर उषा देवी, प्रमीला देवी व गजेंद्र सहनी को घायल कर दिया.
दूसरी गुट के जगबहादूर सहनी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी पत्नी व पतोहूं अपने दरवाजे पर बैठे थे तभी आरोपी पारस सहनी, गजेंद्र सहनी, सुगन सहनी, उषा देवी, कैलासी देवी, परमीला देवी, रेणू देवी, उन्हें व लाइची देवी तथा सविता देवी को मारपीट कर घायल कर दिया.
जबकि थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव मे भूमि विवाद में हुई मारपीट में ललीता देवी घायल हो गयी. इस बाबत प्रभु पंडित ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उसके जमीन पर जबरदस्ती गांव के ही योगेंद्र चौधरी, शिथिर दूबे व प्रमोद चौधरी घर बनाकर कब्जा कर रहे थे. मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सभी गुटों के आवेदन पर पुलिस कांड अंकित कर कार्रवाई में जुट गयी है.