बेतिया : जिला अधिवक्ता लिपिक संघ की त्रिवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है. मतदान की तिथि 26 फरवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से 3 अपराह्न बजे तक निर्धारित किया गया है. मतदान के लिए 16 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाश कर दिया जायेगा. विभिन्न पदों के लिए नामांकन की तिथि 17 व 18 फरवरी को निश्चित किया गया है. नामांकन पत्र की छटनी व उम्मीदवारों की सूची का प्रकाश 19 फरवरी को किया जायेगा.
नाम वापस लेने की तिथि 20 फरवरी को निर्धारित की गयी है. उसके बाद उम्मीदवारों के नामों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. वहीं मतगणना व चुनाव परिणाम की घोषणा 26 फरवरी 2016 को अपराह्न 4 बजे किया जायेगा. मालूम हो क जिला अधिवक्ता लिपिक संघ के आम चुनाव 2016 मे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव तथा कोषाध्यक्ष के लिए एकल पद तथा कार्यकारी सदस्य के लिए कुल 7 पद के लिए चुनाव होगा. इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा तथा सहायक चुनाव पदाधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव ने दी.