25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान की हुई शुरुआत

चनपटिया/जगदीशपुर : शराब पीकर जाओगे , घर नहीं पहुंच पाओगे, शराब का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार… जैसे स्लोगन को दीवार लेखन के माध्यम से मद्य निषेध अभियान की शुरूआत की गयी. डीपीओ साक्षरता सरबर जहां के नेतृत्व में नशा मुक्ति के लिए प्रखंड संचालन समिति का गठन किया गया. जिसमें बीईओ, प्रखंड […]

चनपटिया/जगदीशपुर : शराब पीकर जाओगे , घर नहीं पहुंच पाओगे, शराब का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार… जैसे स्लोगन को दीवार लेखन के माध्यम से मद्य निषेध अभियान की शुरूआत की गयी. डीपीओ साक्षरता सरबर जहां के नेतृत्व में नशा मुक्ति के लिए प्रखंड संचालन समिति का गठन किया गया. जिसमें बीईओ,

प्रखंड कार्यालय समन्वयक, महिला साधन सेवी, जीविका, केआरपी एवं प्रेरकों को नशा मुक्ति अभियान की जिम्मेवारी सौंपी गयी. डीपीओ सरवर जहां ने बताया कि पहली अप्रैल से पूरे प्रदेश में शराबबंदी की घोषणा की गई है. समिति के सदस्य गांव-गांव जाकर लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करेंगे और शराब से होने वाले नुकसान एवं शराब के सेवन के खराब परिणामों के बारे मे बतायेंगे.

ताकि लोग जागरूक हो और प्रदेश मे पूर्ण शराबबंदी सफल हो. मौके पर केआरपी गोविंद प्रसाद, विनोद राम, अफरोज आलम, मेरी आडलीन, रेणु कुमारी, रीता देवी, रवेया खातून, महफूज आलम आदि मौजूद रहे.

जगदीशपुर : साक्षर भारत व अक्षर आंचल योजना के तहत मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड संचालन समिति का भी गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष बीईओ को बनाया गया. मौके पर नशा मुक्ति समिति के प्रखंड प्रभारी अभिमन्यु कुमार मधु, संयोजक उपेंद्र प्रसाद, बाबूजान, दिनेश राम, ध्रुव राम, सकलदेव यादव आदि मौजूद रहे.

शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण

सरिसवा. मझौलिया थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव से एक नाबालिग लड़की का शादी के नीयत से अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत मझौलिया थाने में लड़की की मां ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि मो सैनुल्लाह, उसकी पत्नी कमरूल नेशा व पुत्र परवेज ने शादी के नीयत से अपहरण कर लिया है. लड़की की मां ले बताया कि परवेज व उसके माता-पिता चार फरवरी को शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें