25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को दी गयी अल्बेंडाजोल की गोली

अलबत्ता कृमि की दवा खिलाने के अभियान में पंचायतों की सक्रियता के लिए बिहार सरकार की ओर से पुरस्कार की भी व्यवस्था की गयी है. लेकिन इस अभियान में पंचायतों की सक्रियता कहीं भी नहीं दिखी. हालांकि इसका एक प्रमुख कारण यह भी बताया गया कि प्रशासन की ओर से पंचायत जन प्रतिनिधियों को इस […]

अलबत्ता कृमि की दवा खिलाने के अभियान में पंचायतों की सक्रियता के लिए बिहार सरकार की ओर से पुरस्कार की भी व्यवस्था की गयी है. लेकिन इस अभियान में पंचायतों की सक्रियता कहीं भी नहीं दिखी. हालांकि इसका एक प्रमुख कारण यह भी बताया गया कि प्रशासन की ओर से पंचायत जन प्रतिनिधियों को इस अभियान में जोड़ा नहीं गया था. कई पंचायत जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें कृमि दिवस के बारे में कोई सूचना हींनहीं है.

बगहा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को अनुमंडल के सात प्रखंड के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलायी गयी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा एक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसएन महतो तथा बीइओ विनोद कुमार सिंह, शशिभूषण शर्मा ने संयुक्त रुप से प्लस टू डीएम एकेडमी बगहा व प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा एक में छात्र छात्राओं को गोली खिला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
बीइओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को पीएचसी बगहा एक के द्वारा एलबेंडाजोल की गोली उपलब्ध करायी गयी है. साथ हीं एलबेंडाजोल की गोली खिलाने व उससे होने वाले फायदे के बारे में शिक्षकों को पहले से प्रशिक्षण दिया गया है. शिक्षक सभी छात्रों को दवा खिलने के पूर्व कृमि के संक्रमण के बारे में भी जानकारी देंगे.
यदि दवा खाने के बाद किसी छात्र के साथ किसी तरह की परेशानी होती है तो उन्हें चिकित्सक व पीएचसी का नंबर उपलब्ध करा दी गयी है. ताकि दवा खिलाने के बाद किसी तरह की परेशानी का सामना करना नहीं पड़े. हालांकि प्रखंड अंतर्गत 212 सरकारी विद्यालय व निजी विद्यालय के साथ 222 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को गोली खिलायी गयी.
वहीं प्रखंड बगहा दो में पीएचसी प्रभारी डा. नित्यानंद सिंह, बीइओ सुभाष बैठा, शमी अहमद ने संयुक्त रुप से आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली तथा प्लस टू सहकारिता प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में छात्रझ्र छात्राओं को एलबेंडाजोल की गोली खिला कर अभियान का शुभारंभ किया.
बीइओ ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 235 विद्यालयों में छात्रों को गोली खिलायी गयी. बगहा दो सीडीपीओ शबीना अहमद ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 303 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलायी गयी है.
15 फरवरी को मॉप अप दिवस
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा एक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसएन महतो ने बताया कि पहले चक्र से वंचित बच्चों को 15 फरवरी को मॉपअप दिवस के रुप में एलबेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. कृमि रोग से बचाव के लिए छात्रों को सुझाव दी गयी. नंगे पांव न खेलने, बिना हाथ धोये भोजन नहीं करने, खुले में शौच नहीं करने के बारे में जानकारी दी गयी.
मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार, बीएचएम विकास कुमार, अमित कुमार विश्वकर्मा, शशि प्रसाद यादव, राजेंद्र नाथ मिश्र, डा. सरोज कुमारी, धुरंधर मिश्र, भुवनेश्वर नाथ पाठक आदि उपस्थित थे.
वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के सभी विद्यालयों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को विद्यालय के शिक्षकों व आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा बच्चों को कृमि की दवा खिलायी गयी.
प्राथमिक विद्यालय भरियादी उर्दू के प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश मदेशिया ने बताया कि अगर हम थोड़ी सावधानी स्वयं तथा बच्चों की रखें तो कृमि का संक्रमण रूक जायेगा. बाल विद्या केंद्र मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय ढाडी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलाशपुर, ढाडी समेत आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा का वितरण किया गया.
पिपरासी ़ प्रखंड के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में कृमि की दवा बच्चों को खिलायी गयी. आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका की मौजूदगी में बच्चों को कृमि की दवा दी गयी.
भितहा़ आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को कृमि की दवा दी गयी. स्कूलों में प्रधानाध्यापकों की मौजूदगी में बच्चों को कृमि की दवा खिलायी गयी.
मधुबनी ़ प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में कृमि की दवा बच्चों को दी गयी. जबकि कृमि की दवा खिलाने को लेकर बिहार सरकार की आर से चलाये गये अभियान में प्राइवेट स्कूलों की सहभागिता नहीं दिखी.
रामनगर. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान का शुभारंभ बुधवार को नगर के पार्वती कन्या मध्य विद्यालय किया गया. इस अभियान का शुभारंभ जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. किरण शंकर झा व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. चंद्रभूषण, बीइओ गगनदेव राम ने किया. मौके पर उपस्थित सभी बच्चों को कृमि की दवा दी गयी.
डा. झा ने बताया कि जिस पंचायत में 80 प्रतिशत प्रतिशत से अधिक कृमि की दवा खिला दी जायेगी, उस पंचायत को बिहार सरकार के तरफ से पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपया दिया जायेगा.
इस अभियान के तहत प्रखंड के सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों व उसके पोषक क्षेत्र में एलबेंडाजोल की दवा खिलायी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत 1 से 19 वर्ष तक के युवकों को कृमि की दवा खिलानी है. ेsआज जो दवा से वंचित रह गये है, उन्हें चिन्हित कर 15 फरवरी को दवा खिलायी जायेगी. मौके पर पीएचसी के रविशंकर प्रसाद रंजन कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें