बेतिया : शहर के कालीबाग के राजेंद्र नगर में एक बार फिर भीड़ ने कानून को अपने हाथों में ले ली. शनिवार की रात चोरी के आरोप में पकड़े गये युवक को स्थानीय लोगों ने पहले पीटा उसके बाद भी जी नहीं भरा तो उसे खंभे में बांध दिया. खंभे में बंधे आरोपी को इस कदर लोगों ने धुनाई की वह जेल जाने की जगह हॉस्पिटल पहुंच गया. एमजेके हॉस्पिटल में उसके भरती कराया गया. जहां उसकी उपचार करायी गयी उसके बाद उसे रविवार को जेल भेज दिया गया.
शनिवार की रात कालीबाग ओपी क्षेत्र के राजेंद्र नगर मुहल्ला स्थित राजेंद्र कुमार के कोयला की दुकान में आरोपी लालबाबू चोरी कर रहा था. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़ने के साथ ही लोगों ने उसकी धुनाई शुरू की. उसके बाद उसे खंभे से बांध दिया.
इधर सूचना मिलते ही पहुंची कालीबाग ओपी की पुलिस ने भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर हिरासत में ले लिया. ओपी प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी युवक मिस्कार टोली के नूर आलम का पुत्र लाल बाबू है. दुकान मालिक जितेन्द्र कुमार के आवेदन पर आरोपी युवक लालबाबू के खिलाफ प्राथमिकी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.