मझौलिया : थानाध्यक्ष कक्ष में रविवार को थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर ने पदाधिकारियों की बैठक की. बैठक में थाना क्षेत्र में बढ़ रहे भूमि विवाद को अंचलाधिकारी से मिल कर विवाद को सुलझाने, लंबित कांडों का निष्पादन करने, वारंटियों को धड़-पकड़ करने, सप्ताह में प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को विशेष रूप से थाना परिसर में दोनों पक्षों के सहमति से भूमि विवाद को सुलझाने, मारपीट आदि मामलों पर ग्राम कचहरी द्वारा मामले को निपटारा कराने पर बल देने पर विचार-विमर्श किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
मामले के निष्पादन को लेकर अधिकारियों को मिला टास्क
मझौलिया : थानाध्यक्ष कक्ष में रविवार को थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर ने पदाधिकारियों की बैठक की. बैठक में थाना क्षेत्र में बढ़ रहे भूमि विवाद को अंचलाधिकारी से मिल कर विवाद को सुलझाने, लंबित कांडों का निष्पादन करने, वारंटियों को धड़-पकड़ करने, सप्ताह में प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को विशेष रूप से थाना परिसर में दोनों […]
थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने पदाधिकारियों को बैंकों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने, रात्रि तथा दिवा गश्ती बढ़ाने पर विशेष निर्देश दिया गया. वहीं थाना में दलालों की चहल कदमी की शिकायत पर श्री ठाकुर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि दलालों के चक्कर में नहीं फंसकर अपने विवेक से निष्पक्ष रूप से मामलों का अनुसंधान करें. बैठक में दारोगा सुधीर कुमार, उदय पासवान, विनोद दास, सअनि सुनील सिंह, राम कुमार, मुंशी पारस कुमार आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement