बेतिया : तिपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में सत्ता के दो केंद्र हो गये है. नीतीश कुमार सीएम के संवैधानिक पद पर बैठे है. परदे के पीछे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सरकार चला रहे हैं. उन्होंने सीधे कहा कि सीएम नीतीश तो मुखौटा है ,असली सीएम लालू है. वे […]
बेतिया : तिपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में सत्ता के दो केंद्र हो गये है. नीतीश कुमार सीएम के संवैधानिक पद पर बैठे है. परदे के पीछे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सरकार चला रहे हैं. उन्होंने सीधे कहा कि सीएम नीतीश तो मुखौटा है ,असली सीएम लालू है. वे सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस जंगलराज का चर्चा चुनाव के दौरान भाजपा व उसके गठबंधन की पार्टी कर रही थी. आज वह आपके सामने है. कानून का राज लाने में नीतीश कुमार विफल साबित हो रहे हैं. आये दिन राज्य के किसी न किसी जिला में हत्या,लूट, डकैती,अपहरण जैसे आपराधिक घटनाओं के साथ बैंकों में लाखों रुपये की चोरी हो रही है. अपराधी इस सरकार बेखौफ हो कर घूम रहे हैं. राज्य सरकार अपराध को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है. बिहार का नाम एक बार फिर से बदनाम होने लगा है.
नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि धान अधिप्राप्ति में भी सरकार के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं. धान खरीदारी के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया था. आज इतने दिन बीतने के बाद भी निर्धारित लक्ष्य के पांच फीसदी भी धान की खरीदारी नहीं हुई.
गन्ना किसानों को मिले ससमय भुगतान
गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान करने का निर्देश इस सरकार ने चीनी मिलों को दिया है. देखना है कि गन्ना किसानों के गन्ना का मूल्य भी ससमय सरकार दिला पाती है या नहीं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सूचना मिली है कि पिछले साल के गन्ना का पूरा भुगतान नहीं हो पाया है.
विधायक के आवास पर दावत में पहुंचे प्रतिपक्ष नेता
कर्पूरी जयंती पर आयोजित भाजपा के अतिपिछड़ा सम्मेलन के बाद रविवार की संध्या प्रतिपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार चनपटिया विधायक प्रकाश राय के आवास पर पहुंचे. नगर के सुप्रिया रोड स्थित विधायक के आवास पर दावत का प्रबंधन था.
प्रतिपक्ष के नेता के साथ बेतिया सांसद डा. संजय जायसवाल सहित भाजपा के स्थानीय वरीय नेता भी शामिल थे.