25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों की मतदाता सूची का 25 जनवरी तक प्रकाशन का िनर्देश

बेतिया : डीएम लोकेश कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के विकास भवन में पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन हर हाल में 25 जनवरी को कर देना है. यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है व इसमें काफी तकनीकी […]

बेतिया : डीएम लोकेश कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के विकास भवन में पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन हर हाल में 25 जनवरी को कर देना है. यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है व इसमें काफी तकनीकी कठिनाईयां उत्पन्न होती है इसलिए संबंधित अधिकारियों को अत्यंत सावधानी से आयोग के गाईड लाईन के अनुसार कार्य करना होगा.

इसके लिए जरूरी है कि सभी संबंधित अधिकारी आयोग के गाईड लाईन को अच्छी तरीके से अध्ययन कर चुनाव कार्य के विभिन्न प्रक्रियाओं को निष्पादित करें. डीएम ने बताया कि पंचायत निर्वाचन में चार कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है. जिसमें मतदाता सूची की तैयारी, मतदान केन्द्रों का गठन, आरक्षण रोस्टर का निर्धारण एवं पंचायत निर्वाचन को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अवांछित तत्वों के विरूद्व निरोधात्मक कार्रवाई शामिल है.

इस बैठक में उप विकास आयुक्त-सह-वरीय प्रभारी पंचायत निर्वाचन राजेश मीणा, अपर समाहर्ता अंसार अहमद, खबीर, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी व बीडीओ उपस्थित थे.

इन पदों पर प्रत्यक्ष चुनाव
ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी के पंच, सरपंच, जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य समेत कुल 6 पद शामिल है.
इन पदों पर होना है अप्रत्यक्ष चुनाव
जिला परिषद अध्यक्ष, जिप उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड उपप्रमुख, उप मुखिया व उपसरपंच का चुनाव अप्रत्यक्ष ढंग से होना है.
पंचायत चुनाव से पहले अधिकारियों का हुआ टेस्ट
पंचायत चुनाव को सफलपूर्वक संपन्न कराने में अधिकारियों की संवेदनशीलता एवं तत्परता की परख लेने के लिए सभाकक्ष में अधिकारियों की जांच परीक्षा ली गयी. डीएम ने कहा कि इस परीक्षा परिणाम के आधार पर ही अधिकारियों की सरकारी कार्य के प्रति तत्परता व निष्ठा का निर्धारण किया जायेगा. पूर्व निर्धारित समय पर अधिकारियों के बैठक में शामिल नहीं होेने पर डीएम ने फटकार भी लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें