28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख की ठगी

बेतिया : शहर के कोइरीटोला आदर्श कॉलोनी के मुकेश कुमार को विदेश में मोटी तनख्वाह पर नौकरी लगाने की बात कह कर एक लाख की ठगी कर ली गयी है. इतना ही नहीं ठगी के अंजाम देने वालों ने दुबई भेजने के नाम पर मुकेश को मुंबई बुलाया. मुंबई पहुंचे के बाद उसे फर्जी वीजा […]

बेतिया : शहर के कोइरीटोला आदर्श कॉलोनी के मुकेश कुमार को विदेश में मोटी तनख्वाह पर नौकरी लगाने की बात कह कर एक लाख की ठगी कर ली गयी है. इतना ही नहीं ठगी के अंजाम देने वालों ने दुबई भेजने के नाम पर मुकेश को मुंबई बुलाया. मुंबई पहुंचे के बाद उसे फर्जी वीजा थमा दिया. इस बावत मुकेश ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में शहर के उज्जैन टोला मसजिद के समीप के कौशर अली व रामनगर थाना के डैनमरवा के इंतखाब आलम उर्फ प्रिंस को आरोपी बनाया है. प्राथमिकी में मुकेश ने बताया है कि कौशर अली से पूर्व से उसका परिचय था. इसका लाभ उठाते हुए कौशर उसके घर 14 नवंबर 2014 को उसके घर आया व दुबई की कंपनी में स्टील इलेक्टर की मोटी तनख्वाह पर नौकरी लगाने की बात कही व वीजा के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की.

उसकी बातों में आ कर तीन बार में मुकेश ने एक लाख रूपया रूपया दे दिया. उसके बाद कौशर उसे 22 अप्रैल 2015 को मुंबई भेज दिया व इंतखाब से वीजा लेने की बात कहा. 25 को जब पीडि़त मुंबई पहुंचा,तो इंतखाब का मोबाइल स्वीच ऑफ था. उसके बाद उसने कौशर से संपर्क किया.

दोनों आरोपियों ने बाद में पीडि़त को वीजा दिया,जो जांच के क्रम में फर्जी निकला. बाद में आरोपियों ने पैसा लौटाने की बात कही.लेकिन अब पैसा देने से इंकार कर रहे हैं. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें