गौनाहा : थाना क्षेत्र के गोनाहा भांगुली टोला निवासी स्व. महावीर राम की पत्नी मु मीना देवी ने बच्चों के झगड़ा को लेकर मारपीट करने व जाति सूचक गाली देने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में रामपुकार यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले को लेकर मीना देवी का कहना है .
कि उसका पुत्र नीतू कुमार रतनी गांव निवासी रामपुकार यादव के लड़की को खेल में गलत खेलने का कह दिया. उसी पर बच्चों के बीच झगड़ा हो गयी. जिसको लेकर उक्त व्यक्ति ने जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट किया. थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामला जांच की जा रही है.