नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस को मंगलवार की रात्रि एक बड़ी सफलता हाथ लगी है़ उसने अंतर्राज्यीय अपराधी विकास राम को उसके घर से गिरफ्तार किया है़ विकास राम सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव का निवासी है़, जिसके उपर दिल्ली सहित कई राज्यों में रंगदारी, लूट, चोरी तथा आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.
Advertisement
अंतरराज्यीय अपराधी विकास राम गिरफ्तार
नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस को मंगलवार की रात्रि एक बड़ी सफलता हाथ लगी है़ उसने अंतर्राज्यीय अपराधी विकास राम को उसके घर से गिरफ्तार किया है़ विकास राम सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव का निवासी है़, जिसके उपर दिल्ली सहित कई राज्यों में रंगदारी, लूट, चोरी तथा आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. एक […]
एक माह पूर्व वह दिल्ली के तिहाड़ जेल से छूट कर आया है़ विकास राम ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि आर्य समाज चौक के पास शातिर गोरख ठाकुर तथा पोखरा चौक पर उन व्यवसायी तबरेज आलम पर गोली उसी ने चलाई थी़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार ने बताया कि 22 नवम्बर 2013 को नप सभापति सुनील कुमार के आवास पर टाइम बम रखा गया था़
इस मामले में सात लोग आरोपी थे़ जिनमें कृष्णा राम,रंभू राम तथा कमलेश राम को पुलिस ने पहले हीं पकड़ कर जेल भेज दिया था़ इसमें दो आरोपी मधुबन थाना क्षेत्र के रंजीत यादव तथा बेतिया के छावनी निवासी राहूल कुमार की एक साल पूर्व गैंगवार में हत्या हो गयी थी़ शेष बचे दो अपराधी विकास राम तथा सेरहवा के पूर्व मुखिया चंद्र भूषण सिंह में से विकास राम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जिसे जेल भेजा जा रहा है़ चंद्र भूषण सिंह अभी भी फरार है़ पुलिस उसके घर के कुर्की जप्ती की कार्रवाई कर रही है़
असहायों की मदद करेगा चाइल्ड हेल्थ लाइन
जगदीशपुर . थाना क्षेत्र के चाइल्ड हेल्थ लाइन द्वारा 1 से 18 वर्ष के बच्चों को सुरक्षा, संरक्षण देता है. यह बाते नौतन बाल विकाश परियोजना कार्यालय मे हेल्थ लाइन के कोडिनेटर रंजन कुमार ने कही. बताया कि चाइल्ड हेल्थ लाइन के तहत नौतन प्रखंड के गुमशुदा बच्चे, असहाय लोगों की सहायता तथा पीडि़त बच्चों को मदद कर की जा रही है. मौके पर मौजूद सीडीपीओ प्रर्मीला कुमारी ने कार्य की सराहना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement