बेतिया : जिला प्रभारी मंत्री सह खाद्य संरक्षण मंत्री मदन सहनी की अध्यक्षता में अब नये कार्यक्रम के तहत 8 जनवरी को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. यह बैठक विकास भवन सभा कक्ष में 11़00 बजे से होगी. जानकारी के अनुसार उक्त बैठक पूर्व में 4 जनवरी को होनी थी. लेकिन […]
बेतिया : जिला प्रभारी मंत्री सह खाद्य संरक्षण मंत्री मदन सहनी की अध्यक्षता में अब नये कार्यक्रम के तहत 8 जनवरी को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. यह बैठक विकास भवन सभा कक्ष में 11़00 बजे से होगी. जानकारी के अनुसार उक्त बैठक पूर्व में 4 जनवरी को होनी थी.
लेकिन इस बैठक को अपरिहार्य कारणों के कारण इसे रद्द कर दिया गया. इस बैठक में डीएम उपस्थित होने के लिए ,एसपी , डीडीसी, एडीएम, उप निदेशक, वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना प्रमंडल, संख्या-1 एवं 2 बेतिया, वन प्रमंडल पदाधिकारी, व्यवस्थापक, बेतिया राज सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, सभी बैंकों के जिला समन्वयक, नाबार्ड, जीविका के पदाधिकारी को भाग लेने के लिए निर्देश दिया गया है.
गरीबों एवं बेसहारा लोगों में होगा कंबल वितरण
बेतिया: डीएम लोकेश कुमार सिंह ने गरीबों एवं बेसहारा लोगों के बीच 1500 कंबल बांटने का निर्देश जारी किया है. कंबल वितरण की जवाबदेही सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दी गयी है. रेडक्रॉस सोसइटी, बेतिया को उपलब्ध कंबलों को सभी अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है. बेतिया अनुमंडल को 500, नरकटियागंज अनुमंडल को 500 एवं बगहा अनुमंडल को 500 कंबल आवंटित करने को कहा गया है.
कंबलों का वितरण कराने के बाद लाभुकों की सूची रेडक्रॉस सोसइटी को उपलब्ध कराने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को कहा गया है.