नौतन : सामाजिक व आर्थिक कल्याण के लिए विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन जरुरी है. यज्ञ से गांव का वातावरण शुद्ध व स्वच्छ बनता है. रविवार को मुखिया अंबिका यादव की अध्यक्षता में विश्व कल्याण हेतु आगामी मार्च में होने वाले नौ दिवसीय महायज्ञ को सफलता लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अयोध्या से आये आचार्य विनय कुमार चतुर्वेदी ने कही. आचार्य ने कहा कि यज्ञ से वृष्टि होती है. वृष्टि से अन्न का उत्पादन होता है.
अन्न से पूरे विश्व के प्राणियों का भरण-पोषण चलता है. महायज्ञ का आयोजन करना समाज के हर नागरिक का दायित्व है. 11 मार्च को यज्ञ को लेकर कलश यात्रा का तिथि निर्धारित किया गया. बैठक में यज्ञ समिति के अध्यक्ष लालबाबू यादव, सरपंच अनिल यादव, पूर्व पार्षद ईद महम्मद आलम, शिवबालक यादव, असमरी पांडेय, उमेश साह, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे.