19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में किसानों को आसान केसीसी की सौगात

बेतिया : खेती-किसानी में तमाम झंझावतों से जूझ रहे किसानों को अब पैसे के लिए साहूकार के आगे हाथ नहीं पसारना होगा और न तो बैंक का चक्कर लगाना पड़ेगा. इसे थोड़ा आसान बनाते हुए कृषि मंत्रालय ने नये साल में किसानों को तोहफा दिया है. वह यह है कि अब प्रखंड स्तर पर सप्ताह […]

बेतिया : खेती-किसानी में तमाम झंझावतों से जूझ रहे किसानों को अब पैसे के लिए साहूकार के आगे हाथ नहीं पसारना होगा और न तो बैंक का चक्कर लगाना पड़ेगा. इसे थोड़ा आसान बनाते हुए कृषि मंत्रालय ने नये साल में किसानों को तोहफा दिया है. वह यह है कि अब प्रखंड स्तर पर सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को कैंप लगा बैंक किसानों को किसान क्रेिडड कार्ड उपलब्ध करायेंगे.

कृषि निदेशक बी कार्तिकेय की ओर से जारी इस आशय का शासनादेश जिला कृषि कार्यालय को मिला है. इसके मुताबिक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की कृषि की उपसमिति की बैठक में जिले के सभी प्रखंडों में बैंक शाखा के स्तर पर प्रत्येक बुधवार को केसीसी कैंप का आयोजन के लिए कैलेंडर तैयार करने का निर्णय लिया गया है.
केसीसी कैंप जिला कृषि पदाधिकारी व अग्रणी बैंक प्रबंधक के समन्वय से तैयार किया जायेगा. कैंप में संबंधित बैंकों के सेवा क्षेत्र में पडने वाले पंचायतों के किसान, किसान सलाहकार इच्छुक कृषकों के आवेदन के साथ मौजूद रहेंगे और केसीसी ऋण मौके पर दिलायेंगे.
प्रत्येक मंगलवार को डीएम करेंगे समीक्षा
किसानों को आसानी से केसीसी ऋण दिलाने वाली यह योजना अफसरों की लापरवाही से दम न तोड़ दें, इसके लिए प्रत्येक मंगलवार को डीएम इसकी समीक्षा टास्क फोर्स की बैठक में करेंगे. साथ ही जिला स्तर पर आयोजित बैंकर्स समिति की बैठक में भी इसकी समीक्षा होगी.
कृषि निदेशाालय भी समय-समय पर इसका जायजा लेगा.
कहते हैं अिधकारी
कृषि निदेशक का निर्देश मिला है. इस संबंध में सभी बैंकों को कैंप लगाने के संदर्भ में पत्र भेजा जा रहा है.
महेंद्र कुमार, एलडीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें