बेतिया : एमजेके कॉलेज से सटे पिजुआ पोखरा में एक किशोर के डूबने की खबर बुधवार को फैली. किशोर बच्चा के डूबने के खबर मिलते ही पोखरा के दोनों तट पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने नाविकों को बुला कर शव की खोजबीन शुरू करा दी. लेकिन बुधवार की देर शाम तक किशोर की शव नहीं मिला.
जबकि पोखरा के अंदर से नाविकों ने एक जैकेट बरामद किया. जिसके आधार उसकी पहचान नवरंगा बाग निवासी रतन मंडल के 12 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रुप में हुई है. जबकि रवि के घर वाले अभी भी डूबने की खबर को सही नहीं मान रहे है. जबकि रवि अपने घर से सोमवार के दिन से ही गायब है. घर वाले उसे ढूढ़ते हुए पिजुआ पोखरा के पास भी पहुंचे थे.