मझौलिया : थाना क्षेत्र के नानोसती-बिनवलिया पुल के बीच मुख्य मार्ग में स्थित गोल्ड वर्कस चिमनी पर बीती रात कोयला का स्टीम भरने के क्रम में चिमनी पर काम कर रहे रामनगर बनकट पंचायत के नानोसती निवासी भगत यादव (45) की मौत कोयला भर रहे स्टीम में आग से झुलस कर मौत हो गयी.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर, दारोगा सुधीर कुमार, रजनीकांत झा बुधवार के अहले सुबह घटना स्थल पर पहुंच चिमनी में अंदर से मृतक के शव को बाहर ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया. आक्रोशित लोग चीमनी मालिक गोल्डेन गुप्ता के खिलाफ बोल रहे थे. लोगों के आक्रोश को देखकर किसी प्रकार का अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए जगदीशपुर थानाध्यक्ष योगेश्वर पासवान जिला से उड़नदास्ता टीम, पुलिस जवान घटना स्थल पर तैनात है.
थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर के समझाने पर लोग शांत हुए. थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी मृतक गरीब मजदूर था. जो मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक को तीन लड़का भुलाई कुमार, नंद कुमार तथा धनंजय कुमार नाबालिग है. तथा दो लड़की मे बड़ी लड़की रिंकू देवी की शादी हो गयी है. एक छोटी सात वर्षीय पुत्री बुलबुला कुमारी है.