23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदस्थापना . एएनएम को दिलायी गयी शपथ

बेतिया : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बिहार में पहली बार लॉटरी के माध्यम से एएनएम की पदस्थापना किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन में किसी भी बिचौलियों की नहीं चलती है. खुद ही वे अपने किस्मत से फैसला कर सके. लक […]

बेतिया : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बिहार में पहली बार लॉटरी के माध्यम से एएनएम की पदस्थापना किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन में किसी भी बिचौलियों की नहीं चलती है. खुद ही वे अपने किस्मत से फैसला कर सके.

लक ने साथ दिया तभी मनचाही जगह पर ड्यूटी मिलेगी. उन्होंने कहा कि मझौलिया, चनपटिया, बेतिया, नौतन, बैरिया, नरकटियागंज प्रखंड को छोड़ कर अन्य प्रखंड़ों में इनका पदस्थापना किया गया है. सिविल सर्जन डा. नंद कुमार मिश्र ने कहा कि 86 एएनएम की पदस्थापना के बाद प्रमाण पत्रों की जांच करायी जायेगी. जिनके प्रमाण पत्र फर्जी पाया जाता है.

उनके विरुद्ध 420 का प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. साथ ही अपने पोषक क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना लोगो के बीच पहुंचाने का कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य में जिन एएनएम द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उनके उपर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.

मंच का संचालन जिला स्वास्थ्य समिति के आशा डीसीएम राजेश कुमार ने किया. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ किरण शंकर झा, चनपटिया पीएचसी प्रभारी, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम सलीम जावेद, बेतिया पीएचसी प्रभारी अरुण कुमार सिन्हा, डाॅ आरएस मुन्ना, डाॅ एनडी सिंह, सीएस कार्यालय के लिपिक राजन कुमार, दीपू श्रीवास्तव, टिंकू कुमार, निमेश, राज कुमार, रौशन कुमार मौजूद रहे.

एएनएम को दिलायी शपथ
पदस्थापना के दौरान सिविल सर्जन डाॅ नंद कुमार मिश्र द्वारा 86 एएनएम को शपथ दिलायी गयी.स्वास्थ्य की उन्नति, बीमारियों के रोकथाम, स्वास्थ्य की पुनर्स्थापना एवं पीडि़तों के सहातार्थ के लिए शपथ दिलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें