17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंखों में बसे प्रभु यीशु

बेतिया : हम आधी रात में अपने प्रभु मुक्तिदाता का जन्म दिवस मनाने को एकत्र हुए हैं. आज पूरी मानव जाति के लिए खुशी का दिन है. बालक यीशु के संसार में आने से यह प्रमाणित होता है कि पिता ईश्वर हम मनुष्यों को कितना प्यार करते है. क्रिसमस के मौके पर रात्रि में आयोजित […]

बेतिया : हम आधी रात में अपने प्रभु मुक्तिदाता का जन्म दिवस मनाने को एकत्र हुए हैं. आज पूरी मानव जाति के लिए खुशी का दिन है. बालक यीशु के संसार में आने से यह प्रमाणित होता है कि पिता ईश्वर हम मनुष्यों को कितना प्यार करते है. क्रिसमस के मौके पर रात्रि में आयोजित मिडनाइट मास में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बाते बेतिया धर्मप्रांत के प्रशासक सह पल्ली पुरोहित फादर लॉरेंस पास्कल ने कही.
उन्होंने कहा कि आज हमसब यह प्रार्थना करे कि ईश्वर हमारे हृदय को स्पर्श करे. ताकि हम जीवन में शांति, आनंद व प्रेम का अनुभव करे. भले ही इस भौतिकवादी युग में हम अपने कार्यों व आदतों द्वारा ईश्वर को खो रहे हैं. परंतु हमे यह जानना चाहिए कि ईश्वर हमेशा हमारे साथ है.
समारोही मिस्सा मे फादर पॉल जोसेफ, फादर इग्नासिउस ओस्ता, फादर पास्कल आनंद, फादर चेम्बरलिन, फादर बाबू जगदीपम, फादर नौबर्ट कुजुर, उपयाजक सचिन एक्का के साथ-साथ विभिन्न समुदाय के धर्मबहने व हजारों की संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें