बेतिया : नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस स्थित खाली पड़ी बेतिया राज की जमीन पर एक बार फिर अतिक्रमण को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा महायज्ञ के नाम पर उक्त भूमि में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा था. वही इसी जमीन से सटे कुछ लोग अपनों घर पर करकट चढ़ा रहे […]
बेतिया : नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस स्थित खाली पड़ी बेतिया राज की जमीन पर एक बार फिर अतिक्रमण को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा महायज्ञ के नाम पर उक्त भूमि में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा था. वही इसी जमीन से सटे कुछ लोग अपनों घर पर करकट चढ़ा रहे थे.
इसी बीच उक्त भूमि को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना मिलते ही एसडीएम सुनील कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार व नगर थाना की पुलिस पहुंच गयी. तनाव को शांत कराते हुए तत्काल उक्त भूमि पर किसी भी निर्माण व मिट्टी भराई पर रोक लगा दी. एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि राज जमीन को यथावत रखने के लिए सभी को हिदायत दे गयी.
बिना किसी अनुमति के उक्त भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण नहीं होगा. एएसपी अभियान ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी के द्वारा भी शांति भंग की गयी तो कार्रवाई की जायेगी.
चिल्ड्रेन पार्क बनाने पर भी हुआ था हंगामा
नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस स्थित बेतिया राज के जमीन पर इधर कई लोगों की नजर टिकी हुई है. स्थानीय लोग उक्त भूमि पर कब्जा जमाने के लिए समय-समय पर प्रयास करते रहते हैं. वही इस भूमि के कुछ हिस्सों पर कब्जा भी जमा लिया गया है. हाल के दिनों में ही उक्त भूमि पर कोइरी टोला मुहल्ला के लोगों ने पार्क बनाने की योजना बनायी. पार्क का बैनर लगा मिट्टी भराई व शौचालय का कार्य भी शुरू करा दिया. इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दी. इससे प्रशासन ने पार्क बनाने की योजना पर भी रोक लगा दी थी.
बोले एसडीएम
बेतिया राज के जमीन पर मिट्टी भराई को लेकर तनाव उत्पन्न हुआ था, उसे शांत करा लिया गया है. स्थानीय लोगों को हिदायत दी गयी है कि किसी प्रकार कोई निर्माण उक्त भूमि पर नहीं कराये. इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी.
सुनील कुमार
एसडीएम, बेतिया