24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

मैनाटांड़ : प्रखंड मुख्यालय से सटे सिंहपुर गांव में लग रहे तार व पोल की धीमी प्रक्रिया से क्षुब्ध ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर बवाल काटा. हंगामा पर उतारू ग्रामीण हरिशंकर कुशवाहा, राजेश प्रसाद, लालबाबू यादव, विनोद पासवान, रामजी साह, बुनीलाल साह, सुजीत कुमार, लालबहादुर पासवान आदि ने बताया कि विगत आठ माह पूर्व संवेदक […]

मैनाटांड़ : प्रखंड मुख्यालय से सटे सिंहपुर गांव में लग रहे तार व पोल की धीमी प्रक्रिया से क्षुब्ध ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर बवाल काटा. हंगामा पर उतारू ग्रामीण हरिशंकर कुशवाहा, राजेश प्रसाद, लालबाबू यादव, विनोद पासवान, रामजी साह, बुनीलाल साह, सुजीत कुमार, लालबहादुर पासवान आदि ने बताया कि विगत आठ माह पूर्व संवेदक द्वारा गांव में यत्र-तत्र पोल व तार लगा कर छोड़ दिया गया है.

जिसके चलते गांव मे बिजली नहीं आ पा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की शिकायत अनेक बार जनप्रतिनिधि से ले कर विद्युत विभाग के अधिकारियों के पास की गयी लेकिन आज तक बिजली तो दूर की बात है. गांव में सुचारू रूप से पोल तार भी नहीं लग पाया है. ग्रामीणों का आरोप था कि अगल-बगल के गांव में बिजली रहती है. लेकिन सिंहपुर गांव मे बिजली का दर्शन आजादी के बाद से लेकर आज तक नहीं हो पाया है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रोजेक्ट इंजीनियर से दूरभाष पर की. प्रोजेक्ट इंजीनियर ने लोगों को आश्वासन दिया कि गांव की समस्या को अविलंब दूर करने की कोशिश की जायेगी. प्रोजेक्ट इंजीनियर के आश्वासन पर लोगों का आक्रोश शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें