17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन में पिछड़ा नरकटियागंज

बेतिया : जिले में चल रहे परिवार नियोजन योजना में सबसे निचले पायदान पर नरकटियागंज अस्पताल है. नरकटियागंज ने पिछले पखवारा में मात्र में 26 बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया है जो सभी स्वास्थ्य केन्द्रों से कम है. वही नरकटियागंज का वार्षिक प्रदर्शन महज 9 प्रतिशत है. जबकि सबसे अच्छा प्रदर्शन अनुमंडल अस्पताल, बेतिया का […]

बेतिया : जिले में चल रहे परिवार नियोजन योजना में सबसे निचले पायदान पर नरकटियागंज अस्पताल है. नरकटियागंज ने पिछले पखवारा में मात्र में 26 बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया है जो सभी स्वास्थ्य केन्द्रों से कम है. वही नरकटियागंज का वार्षिक प्रदर्शन महज 9 प्रतिशत है. जबकि सबसे अच्छा प्रदर्शन अनुमंडल अस्पताल, बेतिया का 80 प्रतिशत एवं बगहा अनुमंडल अस्पताल का 50 प्रतिशत वार्षिक प्रगति है.

वही बैरिया स्वास्थ्य केन्द्र का वार्षिक प्रगति 14 प्रतिशत है. कलेक्ट्रेट के विकास भवन में डीएम लोकेश कुमार सिंह मंगलवार को समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को योजनाओं के समीक्षा के दौरान फटकार भी लगायी.

उन्होंने कहा कि हर माह योजनाओं की समीक्षा की जायेगी और लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस बैठक में एसीएमओ डॉ़ अशोक चौधरी, डीआइओ डॉ किरण शंकर झा, सभी एमओआईसी, डीसीएम, राजेश कुमार, एमएसआई शोएब खान, डीपीएस बिरेन्द्र राम आदि उपस्थित थे.

त्रिसदस्यीय कमेटी करेंगी योजनाओं की प्रगति जांच

जिलाधिकारी ने परिवार नियोजन के अन्य योजनाओं की प्रगति के कारणों की जांच के लिए त्रिसदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसमें डीआईओ डॉ किरण शंकर झा, एमओआईसी, बेतिया डॉ अरुण कुमार सिन्हा एवं डीसीएम राजेश कुमार को रखा गया है. उक्त कमेटी परिवार नियोजन कार्यक्रम एवं

आशा का मानदेय भुगतान से

संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें