बेतिया/ बैरिया : बगही नया बाबा चौक के समीप बैरिया को पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी. 4.5 किलो चरस व 20 हजार जाली नोट का खेप लेकर जा रहे तीन तस्करों ने पुलिस शनिवार को धर दबोचा. गिरफ्तार तस्करों में नौतन तेल्हुआ निवासी मुन्ना मियां, मझौलिया थाना के हरपुर निवासी अफरोज मियां व सिवान के शोभाकांत शामिल है.
बैरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली की कुछ तस्कर जाली नोट व चरस के साथ दियारा के रास्ते से यूपी जाने की तैयारी में लगे है. सूचना के आधार पर छापेमारी गयी तो एक बाइक तीन सवार बगही नया बाबा चौक पर मिले. जब इन लोगों की तलाशी की गयी तो इनके पास से 4.5 किलो चरस व 20 हजार रुपये के जाली नोट जब्त किये गये.
पूछताछ में तस्करों ने स्वीकारा है कि वे लोग जाली नोट व चरस नेपाल लाये थे और उसे यूपी ले जाने की तैयारी में लगे थे.